Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यूपी: खाने को लेकर सड़क पर बैठा सिपाही, रोटी दिखाकर फूट-फूटकर रोया !

यूपी: खाने को लेकर सड़क पर बैठा सिपाही, रोटी दिखाकर फूट-फूटकर रोया !

फिरोजाबाद, फिरोजाबाद में पुलिस लाइन के सामने हाईवे पर खाने की थाली हाथ में थामे एक सिपाही ने बुधवार को जमकर हंगामा कर दिया. सिपाही मेस के खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए फूट-फूटकर रोने लगा. उसने कहा कि वह दो दिन से भूखा है, लेकिन कोई अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे […]

Advertisement
यूपी: खाने को लेकर सड़क पर बैठा सिपाही, रोटी दिखाकर फूट-फूटकर रोया !
  • August 10, 2022 9:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

फिरोजाबाद, फिरोजाबाद में पुलिस लाइन के सामने हाईवे पर खाने की थाली हाथ में थामे एक सिपाही ने बुधवार को जमकर हंगामा कर दिया. सिपाही मेस के खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए फूट-फूटकर रोने लगा. उसने कहा कि वह दो दिन से भूखा है, लेकिन कोई अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. इस बात की जानकारी मिलते ही तुरंत ही पुलिस को थाने बुला लिया गया. वहीं, एसएसपी ने मामले की जांच सीओ लाइन हीरालाल कन्नौजिया को सौंप दी है. ‘

सिपाही का वीडियो वायरल

बुधवार दोपहर को जिला मुख्यालय के बाहर हाईवे पर एक सिपाही हाथ में भोजन की थाली लेकर पहुंचा, यहाँ हाईवे के डिवाइडर पर बैठकर सिपाही थाली से रोटी उठाकर उसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाने लगा. लोगों को रोटी दिखाते हुए सिपाही ने कहा कि इस रोटी को जानवर भी नहीं खा सकते हैं… फिर भी ऐसी रोटी उसे परोसी जा रही है. जब भरपेट खाना ही नहीं मिलेगा तो ड्यूटी कैसे हो सकती है. इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया, ये वीडियो बहुत ही कम समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लेकिन, जब अफसरों को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने फ़ौरन ही सिपाही को थाने बुला लिया.

सिपाही के पास जब मुख्यालय चौकी के उप निरीक्षक के साथ अन्य सिपाही पहुंचे तो उनके सामने वह रोने लगा और खाने की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए. सिपाही ने कहा कि वह घर से काफी दूर रहता है, उसे भूख लगी है लेकिन ऐसी रोटी कोई कैसे खा सकता है. इस संबंध में पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक देवेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि सिपाही का उसकी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है, इसलिए वो इन दिनों परेशान है. देवेंद्र सिंह ने आगे कहा कि बुधवार को मेस में जब सिपाही खाना लेने गया तो कतार लगी थी. वहीं, मेस कमांडर ने नंबर से खाना लेने की बात कह दी. इसी बात को लेकर वो गाली-गलौज करने लगा, फिर वहां बैठकर खाने की बजाय ये बाहर आ गया.

 

बिहार: 8वीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव ने ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ

Advertisement