Advertisement

यूपी पुलिस ने 36 घंटे में किया एनकाउंटर, LLB की छात्रा पर फेंका था एसिड

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में तीन पहले LLB की छात्रा पर एसिड अटैक मामले में यूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एसिड अटैक के आरोपी को 36 घंटो में गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान अतुल के नाम से हुई है। एनकाउंटर में आरोपी के पैर में गोली लगी है। आपको बता […]

Advertisement
यूपी पुलिस ने 36 घंटे में किया एनकाउंटर, LLB की छात्रा पर फेंका था एसिड
  • August 16, 2024 1:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में तीन पहले LLB की छात्रा पर एसिड अटैक मामले में यूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एसिड अटैक के आरोपी को 36 घंटो में गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान अतुल के नाम से हुई है। एनकाउंटर में आरोपी के पैर में गोली लगी है। आपको बता दें कि अतुल भी LLB की छात्र है। पुलिस पूछताछ में अतुल ने बताया कि उसने पीड़िता पर एसिड क्यों फेंका था।

बुर्का पहन कर किया हमला

अतुल एलएलबी का छात्र है और कचहरी में एक वकील से कानून की पढ़ाई कर रहा था। पीड़िता भी वहीं इंटर्न थी। इसलिए दोनों एक दूसरे को अच्छे से जानते थे। लेकिन इसी बीच छात्रा ने अचानक अतुल से बात करना बंद कर दिया, इससे नाराज होकर उसने छात्रा पर तेजाब फेंक दिया। पीलीभीत पुलिस ने बताया कि 13 अगस्त की शाम कचहरी से घर लौट रहे वकील ओम प्रकाश और एलएलबी की छात्रा पर बाइक सवार दो युवकों ने तेजाब से हमला किया था।इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सीसीटीवी में सामने आया कि एक व्यक्ति बुर्का पहने हुए था।

एनकाउंटर में लगी गोली

पुलिस को जानकारी मिलते ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई। इसी बीच गुरुवार तड़के पुलिस टीम ने गजरौला थाना क्षेत्र में आरोपियों को घेरना शुरू कर दिया। यह देख आरोपी ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर दिया, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। एक गोली आरोपी अतुल कुमार के घुटने में लग गई और वह  गिर पड़ा। गिरफ्तार अतुल ने पूछताछ में पूरी कहानी बताई।

Advertisement