लखनऊः उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली में पुलिस ने सायरा नाम की महिला से बुर्का उतरवा कर जब्त कर लिया. जिसे मुस्लिम उलेमाओं ने गैर-कानूनी व महिला का अपमान बताया है. खबर है कि महिला जिसका बुर्का उतरवाया गया बीजेपी कार्यकर्ता हैं. पूरे मामले पर बलिया पुलिस कप्तान का कहना है कि वे पूरी घटना की जांच कराएंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर के पुलिस लाइन में निकाय चुनाव के लिए रैली संबोधित करने पहुंचे थे.
रैली ग्राउंड में सायरा सीएम योगी के सुनने आईं थी. रैली में सायरा को बुर्के में देख तीन महिला पुलिस फौरन उनके पास पहुंच उनसे बुर्का उतारन को कहा जिस पर सायरा ने बुर्के का ऊपरी हिस्सा उतार दिया और अपना सिर साड़ी के पल्लू से ढक लिया. उसके बाद भी पुलिस नहीं मानी और उनसे पूरा बुर्का उतारने को कहा. नतीजतन ने सायरा को सरेआम रैली की भीड़ में बुर्का उतारना पड़ा. बुर्का उतारते समय बुर्का फंस गया जिसे पास बैठी महिलाओं ने जबरदस्ती खींच के उतार दिया. इतनी ही नहीं, हद तो तब हो गई जब पुरुष पुलिसकर्मी ने उनका बुर्का जब्त भी कर लिया.
पुलिस द्वारा सायरा के साथ सरेआम ऐसी शर्मनाक हरकत करने पर लोग तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद राशिद फिरंगीमहली ने कहा कि ‘पूरी दुनिया में चाहे कितना भी आजाद ख्याल मुल्क क्यों न हो, हर एयरपोर्ट पर महिलाओं की तलाशी एक कर्टने वाले इनक्लोजर के अंदर ही होती है. रैली की भीड़ में किसी महिला का बुर्का उतरवा कर छीन लेना गैर कानूनी है. इसके लिए पुलिस वालों को सजा मिलनी चाहिए.’ वहीं बीजेपी अल्पसंख्यक सेल की अध्यक्ष रूमाना सिद्धिकी ने कहा कि पार्टी की सोच ऐसी नहीं है. घटना के लिए पुलिस ही जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि बलिया के पुलिस कप्तान से इस बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है. अगर उन्हें इसका वीडियो उपलब्ध कराया जाए तो वो इस मामले की जांच करेंगे.
यह भी पढ़ें- CM योगी का कांग्रेस उपाध्यक्ष पर तंज, मंदिर में भी नमाज की मुद्रा में बैठते हैं राहुल
यह भी पढ़ें- गुजरात चुनाव 2017: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सोनिया गांधी-मनमोहन सिंह भी करेंगे प्रचार
पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने पिछले साल 16 नवंबर को ही शिरोमणि…
ND Vs ENG T20 Series: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20…
मैगी के पैकेट में जिंदा कीड़े मिलने के मांमले में हिमाचल प्रदेश की जिला उपभोग…
देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
डोनाल्ड ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले…