एससी-एसटी एक्ट का विरोध कर रहे कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले गिरफ्तार, कहा- ये लोकतंत्र की हत्या है

यूपी के आगरा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई उस दौरान करी जब वे प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरु करने जा रहे थे. कथावाचक की गिरफ्तारी से उनके समर्थक भी भड़क गए जिस वजह से पुलिस को उन्हें भी हिरासत में लेना पड़ा. वहीं महाराज देवकीनंदन ठाकुर ने कहा है कि ये लोकतंत्र की हत्या है. 

Advertisement
एससी-एसटी एक्ट का विरोध कर रहे कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले गिरफ्तार, कहा- ये लोकतंत्र की हत्या है

Aanchal Pandey

  • September 11, 2018 7:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उस दौरान देवकीनंदन ठाकुर आगरा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने गए थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरु होने से कुछ समय पहले ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. जिसके बाद पुलिस पूछताछ करने के लिए उन्हें एक होटल लेकर पहुंची. वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेज दिया. वहीं महाराज देवकीनंदन ठाकुर ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया है. 

हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं मिली है. वहीं कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के हिरासत में लेने के बाद उनके भक्त भड़ककर आपे से बाहर हो गए. ऐसे में हालातों को देखते हुए पुलिस ने उन्हे भी हिरासत में ले लिया. बताते चलें कि एससी-एसटी एक्ट में संशोधनों के खिलाफ सवर्णों द्वारा किए गए आंदोलन में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर आंदोलन की अगुवाई कर चुके हैं. वहीं बीते दिनों मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भी कथावाचक इस मामले में विरोध करते नजर आएं थे.

फेसबुक पर योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भद्दी बातें लिखने वाला असद खान असल में विनीत प्रताप सिंह निकला

क्या ये है एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ सवर्णों का मास्टर स्ट्रोक?

Tags

Advertisement