Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP : पीएम मोदी ने ओमप्रकाश राजभर को लिखा पत्र, बेटे की शादी की दी बधाई

UP : पीएम मोदी ने ओमप्रकाश राजभर को लिखा पत्र, बेटे की शादी की दी बधाई

वाराणसी। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के घर शादी की तैयारियां चल रही है। दरअसल उनके बेटे अरुण राजभर की शादी होने जा रही है। 11 जून को राजभर के घर से बारात गाजीपुर के सादात जाएगी। वहीं 13 जून को भव्य रिशेप्शन पार्टी का आयोजन वाराणसी में किया गया […]

Advertisement
UP : पीएम मोदी ने ओमप्रकाश राजभर को लिखा पत्र, बेटे की शादी की दी बधाई
  • June 10, 2023 6:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

वाराणसी। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के घर शादी की तैयारियां चल रही है। दरअसल उनके बेटे अरुण राजभर की शादी होने जा रही है। 11 जून को राजभर के घर से बारात गाजीपुर के सादात जाएगी। वहीं 13 जून को भव्य रिशेप्शन पार्टी का आयोजन वाराणसी में किया गया है। इसके बाद सुभसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने पीएम मोदी को निमंत्रण भेजा था। उन्होंने पीएम को अपने बेटे की शादी में आने के लिए न्योता दिया था। इसका जवाब पीएम मोदी ने ओपी राजभर को पत्र लिखकर दिया है। पीएम मोदी ने राझभर के बेटे को शादी की शुभकानाएं दी है।

कब है शादी

Varanasi:ओमप्रकाश राजभर के बेटे की शादी पर पीएम मोदी ने दी बधाई, कल गाजीपुर जाएगी बरात, दिग्गजों को न्योता - Pm Modi Congratulates Omprakash Rajbhar Son On Marriage Barat Will ...

ओपी राजभर के घर उनके छोटे बेटे की शादी होने जा रही है। वहीं इसको लेकर तैयारियों का शोर है। बताया जा रहा है कि राजभर के छोटे बेटे अरुण राजभर की बारात 11 जून को गाजीपुर के सादत जाएगी। वहीं इसके बाद 13 जून को वाराणसी में भव्य बहू बोज का आयोजन किया जाएगा। वहीं बताया जा रहा है कि इस बहुभोज के कार्यक्रम में कई दिग्गज शामिल हो सकते हैं। अरुण राजभर इस समय पार्टी के महासचिव की के तौर पर काम कर रहे हैं।

जाने कितनी पढ़ी लिखी हैं बहू

अरुण राजभर की होने वाली पत्‍नी का नाम निकिता राजभर है। निकिता राजभर मूलरूप से गाजीपुर के सादात थाना क्षेत्र के सरदरपुर गांव की रहने वाली हैं। निकिता वाराणसी के एक कॉलेज से बीबीए (BBA) की पढ़ाई कर रही हैं। उनके पिता कैलाश राजभर कोल इंडिया में कार्यरत हैं। निकिता की प्रारंभिक पढ़ाई-लिखाई डीएवी स्‍कूल बचना चतरा झारखंड से ही हुई है। निकिता एथलेटिक्‍स की भी खिलाड़ी हैं।

यह भी पढ़िए :

Ladli Behna Scheme: सवा करोड़ बहनों के खाते में आएंगे एक हजार रुपए, जबलपुर से सीएम शिवराज करेंगे ट्रांसफर

Mumbai: बिना फोन 2BHK फ्लैट में रहते हैं रतन टाटा के छोटे भाई जिमी नवल टाटा, जानिए पूरी कहानी

 

Advertisement