UP PET 2022 : 40 हजार में हुआ था एक सॉल्वर का सौदा, मुन्ना भाई की फिल्म से कम नहीं है कहानी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आयोजित PET यानी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा इन दिनों सॉल्वर गैंग को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आजमगढ़, जौनपुर, उन्नाव और प्रयागराज जैसे ज़िलों से कई सॉल्वर गैंग के मेंबर्स को धर दबोचा है. ये ऐसे लोग थे जो किसी दूसरे के स्थान पर खुद पेपर […]

Advertisement
UP PET 2022 : 40 हजार में हुआ था एक सॉल्वर का सौदा, मुन्ना भाई की फिल्म से कम नहीं है कहानी

Riya Kumari

  • October 17, 2022 4:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आयोजित PET यानी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा इन दिनों सॉल्वर गैंग को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आजमगढ़, जौनपुर, उन्नाव और प्रयागराज जैसे ज़िलों से कई सॉल्वर गैंग के मेंबर्स को धर दबोचा है. ये ऐसे लोग थे जो किसी दूसरे के स्थान पर खुद पेपर देने आए थे. इसी कड़ी में अब खुलासा हुआ है कि एक-एक सॉल्वर के लिए 40 हजार का सौदा किया गया था.

20-20 हजार का सौदा

आजमगढ़ शहर स्थित बीएमसी कॉलेज में भी बीते दिनों PET यानी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा के समय एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने छापा मारा. इस दौरान पुलिस और STF की टीम ने सॉल्वर गैंग के कई सदस्यों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में प्रवीण कुमार नाम का युवक 20 हजार लेकर ‘मुन्ना भाई’ बना था. आरोपी प्रवीण ने खुलासा किया कि सॉल्वर बनकर एग्ज़ाम देने का ये पूरा सौदा 40 हजार रुपयों में तय हुआ था. इन रुपयों में से ‘मुन्ना भाई’ बने प्रवीण को 20 हजार रुपये मिलने थे. बाकी के 20 हजार रुपये बिचौलिये को दिए जाते हैं. बता दें, अब तक STF और पुलिस की टीमों ने अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर गिरफ्तारियां की हैं. जहां सॉल्वर गैंग के कई सदस्य पुलिस ने रंगे हाथों पकड़े हैं.

 

हत्थे चढ़े 23 सॉल्वर

अब शनिवार की शाम होते-होते यूपी एसटीएफ ने PET परीक्षाओं में सॉल्वर गैंग के 23 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. परीक्षा के दूसरे दिन भी इस सॉल्वर गैंग की कार्रवाई जारी है. शनिवार तक PET परीक्षाओं में संलग्न सॉल्वर गैंग के 23 सदस्य STF की टीम के हत्थे चढ़ चुके हैं. इनमें से उन्नाव से 3, अमेठी से 2, प्रयागराज 2, कानपुर 2, सीतापुर 1, जौनपुर 2, शामली से सबसे ज्यादा 5, सिद्धार्थ नगर 1, बिजनौर 2, वाराणसी से 2 और मेरठ से 1 सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. वहीं इन परीक्षाओं में लाखों की तादाद में छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है.

दो शिफ्ट में हुई परीक्षा

बताते चलें कि यूपी पीईटी परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित की गईं. जहां इन परीक्षाओं को दो-दो शिफ्ट में आयोजित किया गया. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चली.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement