UP PCS Result 2022: रिजल्ट हुआ जारी, आगरा की दिव्या सिकरवार बनीं टॉपर

लखनऊ: यूपी पीसीएस यानी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 2022 का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार (7 अप्रैल) को जारी हो गया है. जहां इस वर्ष 1071 में से 364 अभ्यर्थी पास हुए हैं. इस साल दिव्या सिकरवार ने यूपी पीसीएस में टॉप किया है. दिव्या सिकरवार आगरा की निवासी हैं जहां लखनऊ की प्रतीक्षा पांडेय ने […]

Advertisement
UP PCS Result 2022: रिजल्ट हुआ जारी, आगरा की दिव्या सिकरवार बनीं टॉपर

Riya Kumari

  • April 7, 2023 8:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: यूपी पीसीएस यानी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 2022 का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार (7 अप्रैल) को जारी हो गया है. जहां इस वर्ष 1071 में से 364 अभ्यर्थी पास हुए हैं. इस साल दिव्या सिकरवार ने यूपी पीसीएस में टॉप किया है. दिव्या सिकरवार आगरा की निवासी हैं जहां लखनऊ की प्रतीक्षा पांडेय ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

लड़कियों ने मारी बाजी

इसी कड़ी में बुलंदशहर की नम्रता सिंह तीसरे स्थान पर आई हैं. वहीं उत्तरांचल की आकांक्षा गुप्ता ने चौथी जगह अपना पांव जमाया है. पांचवे स्थान पर अंबेडकरनगर के कुमार गौरव ने टॉप किया है. हैरानी की बात ये है कि इस साल एग्ज़ाम में टॉप 5 में आने वालो में से चार लड़कियां ही हैं. इतना ही नहीं टॉप 10 की बात करें तो उसमें से भी 8 लड़कियों ने बाजी मार ली है. बता दें, यूपी पीसीएस 2022 की परीक्षा एसडीएम, डीएसपी, खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी समेत अन्य पदों के लिए थी.

 

सीएम योगी ने दी बधाई

 

पीसीएस 2022 के परिणामों की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी सफल अभ्यर्थियों और यूपी की बेटियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘UPPSC द्वारा रिकॉर्ड 10 माह में पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुई सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2022 में सफल सभी अभ्यर्थियों को बधाई! इस परीक्षा में प्रदेश की बेटियों की रिकॉर्ड सफलता एवं लगभग हर जनपद का प्रतिनिधित्व ‘नए उत्तर प्रदेश’ की नई तस्वीर है।’

लखनऊ से सबसे ज़्यादा अभ्यर्थी हुए सफल

बताते चलें यूपीपीएससी के प्रभारी सचिव विनोद कुमार गौड़ ने जानकारी दी है कि चयन प्रक्रिया गुणधर्मिता, शुचिता, पारदर्शिता और समयबद्धता से पूरी करके 10 महीनों के अंदर परिणाम घोषित किए गए हैं. इस साल लखनऊ से सबसे ज़्यादा 40 अभ्यर्थी सफल हुए हैं जबकि प्रयागराज दूसरे नंबर पर है जहां से कुल 29 अभ्यर्थी पास हुए हैं. कानपुर से भी 15 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं.

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement