Paytm Employees Held for Stolen Data & Blackmailing Vijay Shekhar Sharma: डिजिटल कंपनी पेटीएम के कर्मचारियों ने ही ग्राहकों का डेटा चोरी कर कंपनी मालिक विजय शेखर शर्मा को डेटा को सार्वजनिक करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हुए 20 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी. विजय शेखर शर्मा ने इस बात की शिकायत नोएडा पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को धर-दबोचा जिसमें शेखर शर्मा की सेक्रेटरी सोनिया धवन भी शामिल हैं.
नोएडा. Paytm Employees Held for Stolen Data & Blackmailing Vijay Shekhar Sharma: पेटीएम के ग्राहकों का डाटा चोरी कर सीईओ विजय शेखर शर्मा से 20 करोड़ रुपए की मांग करने वाले चोरों को यूपी की नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीनों लोग पेटीएम में ही कार्यरत थे. आरोपियों में कंपनी के मालिक विजय शेखर शर्मा की महिला सेक्रेटरी सोनिया धवन भी शामिल है, जो कंपनी में वाइस प्रेसीडेंट के पद संभाल रही थी. डाटा चुराने के बाद जब आरोपियों ने कंपनी मालिक से 20 करोड़ की रंगदारी मांगी तो उन्होंने इसकी शिकायत नोएडा के एसएसपी से की. कार्रवाई करते हुए सेक्टर 20 थाने की पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबोच लिया. लेकिन अभी तक डेटा रिकवर नहीं हो पाया है.
पुलिस पूछताछ के दौरान सामने आया कि कंपनी मालिक विजय शेखर की महिला सेक्रेटरी ने दूसरे सहयोगियों की सहायता से कंपनी के अरबों रुपए का जरूरी डेटा उड़ा लिया था. प्लान के अनुसार, बाद में आरोपियों ने डेटा के एवज में 20 करोड़ रुपए मांगे. वहीं पुलिस को जब शिकायत मिली तो सर्विलांस और साइबर सेल की सहायता से तीनों को दबोच लिया. गौरतलब है कि सोनिया धवन कंपनी मालिक का निजी काम देखती थी. ऐसे में उसने दूसरे कर्मचारी देवेंद्र की मदद से कंपनी का बेहद गोपनीय डेटा चोरी कर लिया. और मालिक को डेटा सार्वजनिक की धमकी देकर ब्लैकमेल कर 20 करोड़ रुपए की डिमांड कर डाली.
#PAYTM कंपनी के मालिक से 20 करोड़ की रंगदारी मांगने के प्रकरण के संबंध में डॉ. अजय पाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक #NoidaPolice द्वारा दी गई बाइट @Uppolice @dgpup pic.twitter.com/f7C5qBm6UF
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) October 22, 2018
#PAYTM कंपनी के मालिक का डाटा चोरी कर रंगदारी मांगने वाले महिला समेत 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार- थाना सेक्टर 20 नोएडा। #NoidaPolice @Uppolice pic.twitter.com/gJPmuoU3O5
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) October 22, 2018
रिपोर्ट की माने तो कंपनी मालिक आरोपियों को 2 लाख रुपए दे भी चुके थे. फिलहाल इस मामले में अभी भी एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. इसके साथ ही पुलिस पूरा डेटा रिकवर करने की भी कोशिश में लगी हुई है. पुलिस की माने तो जब तक फरार आरोपी हाथ नहीं लग जाता तब यह पुख्ता जानकारी नहीं लग पाएगी कि कितना डेटा आरोपियों के पास था. वहीं पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं आरोपियों ने इस डेटा का गलत इस्तेमाल तो नहीं किया.
दिल्ली मेट्रो कार्ड के 100 रुपये के रिचार्ज पर पाएं 25 रुपये कैशबैक, इस एप से उठाएं लाभ