योगगुरु बाबा रामदेव के सहयोगीआचार्य बालकृष्ण के नाम पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अनुयायियों से अश्लील बात करने वाले शख्स को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी शख्स की पहचान मौहम्मद जिशान के रूप में हुई है. बीते 4 जुलाई में इस मामले को लेकर बाबा रामदेव की बैदिक ब्रॉडकास्टिंग लिमिटेड के सीईओ प्रमोदी जोशी ने नोएडा पुलिस से शिकायत की थी.
नोएडा. योगगुरु बाबा रामदेव के सहयोगी और पतंजलि के सह संस्थापक आचार्य बालकृष्ण के नाम पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर एक शख्स उनके अनुयायियों से अशोभनीय चैटिंग कर रहा था. 4 जुलाई को बाबा रामदेव की बैदिक ब्रॉडकास्टिंग लिमिटेड के सीईओ प्रमोदी जोशी ने नोएडा पुलिस को शिकायत दी थी .जिसके बाद अब नोएडा पुलिस ने आचार्य बालकृष्ण के नाम पर फर्जी फेसबुक चलाने वाले अभियुक्त मौहम्मद जिशान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जीशान के पास से एक मोबाइल और 2 सिम कार्ड बरामद हुए हैं.
वहीं पतंजलि ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
बाबा रामदेव के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने ट्वीट कर कहा है कि “यह भारतीय संस्कृति, सभ्यता, धर्म सहित इनके धर्मगुरुओं/मार्गदर्शकों को बदनाम करने व समाज में अविश्वास एवं विघटन फैलाने की दिशा में घिनौना, सुनियोजित और संगठित प्रयास है. सोशल मीडिया पर ऐसे कृत्यों के अपराधियों को बलात्कार के समान सजा हो.” बता दें कि बीते 4 जुलाई को बाबा रामदेव की बैदिक ब्रॉडकास्टिंग लिमिटेड के सीईओ प्रमोदी जोशी ने इस मामले में नोएडा पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने शिकायत में कहा था कि आचार्य बालकृष्ण के नाम से फेसबुक पर फर्जी खाता खोलकर कोई अनुयायियों से अश्लील बातें कर रहा है जिससे उनकी बदनामी हो.
आचार्य बालकृष्ण @Ach_Balkrishna जी की फर्जी फेसबुक बनाकर उनके अनुयायियों से अशोभनीय चैटिंग करने वाले अभियुक्त- मौहम्मद जिशान को थाना सेक्टर 20 #NoidaPolice द्वारा किया गिरफ्तार, कब्जे से मोबाइल फोन व दो सिम बरामद।@Uppolice pic.twitter.com/WOhxNjDtLK
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) August 11, 2018
#पतंजलि द्वारा कड़ी कार्यवाही की मांग!
आचार्य बालकृष्ण @Ach_Balkrishna जी की फर्जी फेसबुक बनाकर उनके अनुयायियों से अशोभनीय चैटिंग करने वाले अभियुक्त मौहम्मद जिशान को थाना सेक्टर 20 @noidapolice #noidapolice द्वारा किया गिरफ्तार, कब्जे से मोबाइल फोन व दो सिम बरामद @Uppolice @ANI pic.twitter.com/kSSrlQOPhI— Tijarawala SK 🇮🇳 (@tijarawala) August 11, 2018
यह भारतीय संस्कृति, सभ्यता, धर्म सहित इनके धर्मगुरुओं/मार्गदर्शकों को बदनाम करने व समाज में अविश्वास एवं विघटन फैलाने की दिशा में घिनौना, सुनियोजित और संगठित प्रयास है। सोशल मीडिया पर ऐसे कृत्यों के अपराधियों को बलात्कार के समान सजा हो@bst_official @rajnathsingh @rsprasad @ANI https://t.co/AJhkppIkL3
— Tijarawala SK 🇮🇳 (@tijarawala) August 11, 2018
अगले साल तक बाजार में आ जाएगी पतंजलि की जींस, बाबा रामदेव ने किया ऐलान