Inkhabar logo
Google News
UP News: प्रेमानंद महाराज की तबीयत अचानक बिगड़ी, हालत सामान्य होने के बाद मिली अस्पताल से छुट्टी

UP News: प्रेमानंद महाराज की तबीयत अचानक बिगड़ी, हालत सामान्य होने के बाद मिली अस्पताल से छुट्टी

लखनऊ: प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज की शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से वृंदावन के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। डॉक्टर्स ने उनकी जांच की और साथ ही उनके कुछ टेस्ट भी करवाए। जिसके कुछ देर बाद अस्पताल में रहने के बाद जब उनकी हालत सामान्य हो गई, तो उन्हे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

जांच के बाद रवाना

हॉस्पिटल में कुछ देर तक उन्हें भर्ती भी कराया गया जहां पर डॉक्टर्स ने उनकी कुछ जांचे भी की। लेकिन थोड़ी देर बाद ही उनके हालत में सुधार को देखते हुए उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई। जानकारी के मुताबिक, अस्पताल में उनका इको टेस्ट कराया गया है। इसके बाद ही उन्हें छुट्टी दी गई है।

किडनी की बीमारी से जूझ रहे

संत प्रेमानंद महाराज किडनी की बीमारी का सामना कर रहे हैं और समय-समय पर उनकी डायलिसिस भी होती रहती है। इस बीमारी की परवाह किए बिना भी वह हर दिन रात दो बजे से अपने निजी आवास श्रीकृष्ण शरणम् से पैदल ही रमणरेती स्थित राधाकेलि कुंज आश्रम पहुंचते हैं। इस दौरान अलग-अलग जगह से आने वाले श्रद्धालुओं को महाराज प्रेमानंद अपने दर्शन देते हैं।

सोशल मीडिया पर है काफी वायरल

संत प्रेमानंद महाराज श्रद्धालुओं को दर्शन देने के साथ आध्यात्मिक प्रवचन भी देते हैं। उनके आश्रम पर भी देशभर से हजारों लोग उनके दर्शन करने के लिए आते हैं, इसके अलावा वीआईपी लोग भी उनके दर्शन करने आते हैं। उनके आध्यात्मिक प्रवचन के वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल होते हैं।

यह भी पढ़े-

Rewa News: बोरवेल से अभी तक नहीं निकल सका मासूम, 14 घंटे से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

Tags

Premanand MaharajPremanand Maharaj HealthPremanand Maharaj Health Updateup newsvrindavanVrindavan newsप्रेमानंद महाराजप्रेमानन्द महाराज स्वास्थ्यप्रेमानन्द महाराज हेल्थ अपडेटयूपी खबरवृन्दावनवृन्दावन समाचार
विज्ञापन