लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बकरीद पर सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए हैं। बकरीद के दिन भड़काऊ भाषण से लेकर कुर्बानी की फोटो तक पोस्ट करने वालों को जेल भेजा जाएगा। पुलिस प्रशासन को हर वायरल मैसेज और फोटो की मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी दी गई है। ऐसी पोस्ट पर खास नजर रखा जाएगा, जिससे किसी के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच सकती हो। सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा की गई मीटिंग में निर्देश सभी अधिकारियों को दिए हैं।
बता दें कि शासन की ओर से बकरीद, कांवड़ यात्रा और सावन को लेकर ताजा गाइडलाइन जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली धर्म से जुड़ी हर फोटो, वीडियो और कमेंट पर नजर रखें। समय रहते उनका खंडन किया जाएगा की पोस्ट कोई असमाजिक चीज तो नही है। साथ ही धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली किसी भी पोस्ट पर तुरन्त एक्शन लिया जाए। और कुर्बानी से जुड़ी फोटो पर FIR दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यूपी के सभी कमिश्नर से लेकर SSP तक से ये कहा गया है कि खुले में कुर्बानी न दी जाए। वही इसके साथ सड़क और नाली में खून नहीं दिखना चाहिए। कुर्बानी के बाद निकले अपशिष्ट को जल्द से जल्द बंद वाहनों से ले जाकर उसको डंप करें। राजधानी लखनऊ के कमिश्नर ने इसके लिए नगर निगम और पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
जारी गाइडलाइन के अनुसार यूपी में त्योहार के दौरान शस्त्रों का प्रदर्शन भी नहीं होगा। शरारत से भरे बयान देने वालों से जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत निपटने के लिए पुलिस लगातार गश्त करेगी। ऐसी किसी संवेदनशील सूचना पर DM और SSP खुद मौके पर जाएगें और माहौल खराब करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…