UP: बरेली, बांदा और नैनी जेल के अधीक्षकों पर गिरी गाज, शासन ने किया निलंबित

लखनऊ: एक बार फिर यूपी की योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है जहां बांदा, प्रयागराज की नैनी जेल और बरेली जेल के अधीक्षकों पर इस कार्रवाई की गाज गिरी है. दरअसल मंगलवार (4 अप्रैल) को प्रशासन ने इन तीनों जेलों के अधीक्षकों को निलंबित कर दिया है. जानकारी के अनुसार बांदा जेल के अधीक्षक अविनाश गौतम, नैनी जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक शशिकांत सिंह, बरेली 2 जेल के अधीक्षक राजीव शुक्ला को सस्पेंड किया गया है.

 

लापरवाही और दुर्व्यवहार का है आरोप

पुलिस महानिदेशक कारागार एसएन साबत ने ये बड़ी कार्रवाई की है. जहां प्रयागराज की नैनी जेल, बांदा जेल और बरेली जेल के अधीक्षकों को अब सस्पेंड कर दिया गया है. दरअसल ये कार्रवाई मैनुअल के मुताबिक जेल के अंदर काम ना करने को लेकर की गई है जहां पुलिस महानिदेशक कारागार एसएन साबत ने जेल बरेली, बांदा और प्रयागराज के जेल अधीक्षक को लापरवाही और अनुशासनहीनता और दुर्व्यवहार मामले में निलंबित किया है. बता दें, नैनी सेंट्रल जेल में अली अहमद बंद है वहीं उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी माफिया नेता अतीक अहमद का भाई और पूर्व विधायक अशरफ अहमद इस समय बरेली की जेल में बंद हैं. इस कार्रवाई को इसलिए इस केस से जोड़कर भी देखा जा रहा है.

 

अशरफ को बरी अतीक को उम्रकैद

बता दें, कुछ दिन पहले ही अतीक अहमद को प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. ये सजा 17 साल पुराने मामले में सुनाई गई है जिसमें अतीक अहमद और उसके सहयोगियों को उमेश पाल को किडनैप करने का आरोप था. इसी कड़ी में अतीक अहमद को पेशी के लिए कुछ दिनों पहले ही प्रयागराज कोर्ट लाया गया था. गौरतलब है कि अतीक अहमद इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बंद है जहां से उसे उत्तर प्रदेश, प्रयागराज की नैनी जेल में सुनवाई के लिए शिफ्ट किया गया था. दूसरी ओर उसके अतीक अहमद के भाई अशरफ को भी बरेली से प्रयागराज लाया गया था. हालांकि कोर्ट ने अतीक अहमद के भाई अशरफ को बरी कर दिया था लेकिन अतीक को इस मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी.

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

 

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

Amrit Vicharbareli and banda jail superintendent supendedJail SuperintendentSuperintendent Shashikant SinghsuspendedUP nainiup newsUP: बरेलीYogi Sarkarअधीक्षक शशिकांत सिंह
विज्ञापन