लखनऊ: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में सपा और RLD साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगी. RLD की तरफ़ से ऐलान कर दिया गया है कि दोनों पार्टियां साथ मिलकर चुनाव लड़ने जा रही हैं. RLD के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने इस बात की जानकारी दी है कि इस बार होने जा रहे यूपी नगर निकाय चुनाव में सपा के साथ मिल कर आरएलडी नगर निकाय चुनाव लड़ेगी.
आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया है कि गठबंधन के आधार पर राष्ट्रीय लोकदल (RLD) और समाजवादी पार्टी (SP) चुनाव लड़ने के लिए कटिबद्ध है, जिस कारण समस्त जनपदों से जिताऊ उम्मीदवारों के आवेदन पत्र जुटाए जा रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि निकाय चुनाव को लेकर नामित चुनाव समिति के साथ
रालोद राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह की ओर से विचार विमर्श करके इस संबंध में अंतिम निर्णय लिया जाएगा. रामाशीष राय ने बताया है कि उनकी पार्टी प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनावों में रालोद गठबंधन के साथ हिस्सा लेगी.
बता दें, 28 मार्च को शीर्ष अदालत ने उत्तर प्रदेश में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव कराने का रास्ता साफ कर दिया है. सर्वोच्च न्यायालय ने दो दिन के भीतर राज्य निर्वाचन आयोग को OBC कोटे के साथ इस संबंध में अधिसूचना जारी करने की अनुमति दे दी थी. उत्तर प्रदेश की कुल 762 नगर निकायों में से 760 नगर निकायों में चुनाव होना है, जिसके लिए आरक्षण की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. जहां 17 नगर निगम के मेयर, 199 नगर पालिका के अध्यक्ष और 544 नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर आरक्षण है. इतना ही नहीं नगर निगम, पालिका परिषद और पंचायतों के 13,965 वार्डों का भी आरक्षण जारी कर दिया गया है.
1 राव वारिस खान (पूर्व विधायक)
2 राजपाल सैनी (पूर्व सांसद)
3 मुंशीराम पाल (पूर्व सांसद)
4 मनोज चौधरी (पूर्व विधायक)
5 प्रदीप चौधरी”गुड्डू”(पूर्व विधायक)
6 डॉ नीरज चौधरी
7 बाबूलाल प्रमुख
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…