बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं में फायरिंग की घटना सामने आ रही है. जहां जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. दरअसल ये पूरा बवाल खेत में खाद डालने को लेकर शुरू हुआ जिसमें दो पक्ष आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों में फायरिंग भी शुरू हो गई. इस आपसी फायरिंग […]
बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं में फायरिंग की घटना सामने आ रही है. जहां जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. दरअसल ये पूरा बवाल खेत में खाद डालने को लेकर शुरू हुआ जिसमें दो पक्ष आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों में फायरिंग भी शुरू हो गई. इस आपसी फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं चार से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश के तहत इस वारदात को अंजाम दिया गया. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और कई थानों की पुलिस मौके पर तैनात हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस की जीप दोनों पक्षों के घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है. इस बीच डॉक्टर्स ने तीन लोगों को मृत भी घोषित कर दिया है. घटना की सूचना पाते ही एसएससी मौके के लिए रवाना हो गए हैं. दिल दहला देने वाली ये पूरी वारदात जरीफनगर थाना क्षेत्र के भक्ता नगला की है.
बुधवार(22 फरवरी) दोपहर के समय ये पूरी घटना हुई जहां जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों में खूब मारपीट भी हुई इसके बाद कई राउंड में फायरिंग भी की गई. इसमें तीन व्यक्तियों को अपनी जान से हाथ भी धोना पड़ा. जिला अस्पताल में कई घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं घटना में जान गवाने वालों की पहचान बतौर डय प्रकाश, रेशमपाल, सत्येंद्र के रूप में हुई है. पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
सीनियर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए..इसके बाद 3 लोगों की मौत हो गई है. साल 2021 में भी इन दोनों गुटों के बीच जमकर लड़ाई झगड़ा हुआ था. उस दौरान भी इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई थी. इसी कड़ी में आज दोपहर जब एक पक्ष का व्यक्ति खेतों में खाद डाल रहा था तो दूसरी ओर से इस बात का विरोध किया गया. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लड़ाई झगड़ा हुआ.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद