उत्तर प्रदेश में एक मां ने 11 वर्षीय मासूम बेटे के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. पीड़ित बच्चे का गुनाह महज इतना था कि साइकिल चलाते समय उसके हाथों से साइकिल गिरकर टूट गई. फिलहाल पीड़ित बच्चा अस्पताल में भर्ती हैं जहां उसका उपचार चल रहा है. पुलिस ने आरोपी मां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
मिर्जापुर: यूपी से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां एक मां ने 11 वर्षीय मासूम बेटे के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. पीड़ित बच्चे का गुनाह महज इतना था कि साइकिल चलाते समय उसके हाथों से साइकिल गिरकर टूट गई. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित मासूम को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. पुलिस ने आरोपी मां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला मिर्जापुर जिले के रैपुरिया गांव में हुआ. दरअसल बीते दिन 11 वर्षीय प्रदीप घर के पास ही साइकिल चला रहा था. अचानक किसी तरह उसके हाथों से साइकिल गिर गई. इसके एवज में प्रदीप की मां रज्जो देवी को साइकिल ठीक करवाने के लिए 200 रूपए चुकाने पड़े. इस बात पर रज्जो देवी इतना गुस्सा हो गई कि प्रदीप की पिटाइ करते समय रज्जो ने होश खोकर प्रदीप के ऊपर कैरोसिन डालकर आग लगा दी.
ग्रामीणों द्वारा इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित मासूम को अस्पताल लेकर पहुंची. जहां प्रथामिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि इस घटना में बच्चे का सीना बुरी तरह जल गया है. फिलहाल उसका उपचार चल रहा है. वहीं पुलिस ने मामले में आरोपी मां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गाजियाबाद : युवती पर पुरानी दोस्त ने कराया था एसिड अटैक, दोस्ती में आई दरार से नाखुश थी आरोपी महिला
शोएब इब्राहिम से शादी के बाद दीपिका कक्कड़ ने इस्लाम कबूल करने को लेकर किया ये बड़ा खुलासा
पूर्व गर्लफ्रेंड की अश्लील वीडियो पोर्न साइट पर अपलोड करने पर युवक को 5 साल की जेल