पीएम नरेंद्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना में फर्जीवाड़ा, परिवार सहित यूपी के मंत्री का नाम लिस्ट में

आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत होने के साथ ही इसके अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों की लिस्ट में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. यूपी के मंत्री सतीश महाना सहित उनके परिवार को छह लोगों को इस योजना के लाभार्थी के तौर पर दर्शाया जा रहा है. इस योजना का लाभ बीपीएल के अंतर्गत आने वाले परिवारों को दिया जाना है. लेकिन सतीश महाना ना तो गरीब हैं और ना ही बीपीएल से आते हैं इसके बावजूद परिजनों के साथ उनका नाम भी लिस्ट में शामिल है.

Advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना में फर्जीवाड़ा, परिवार सहित यूपी के मंत्री का नाम लिस्ट में

Aanchal Pandey

  • October 4, 2018 8:36 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत होते ही लाभार्थियों की लिस्ट में गड़बड़ी सामने आना शुरू हो चुकी है. गरीबों के लिए सहायता पहुंचाने के लिए शुरू हुई इस योजना में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के परिवार का भी नाम शामिल है. सतीश महाना का पूरा परिवार आयुष्मान भारत योजना का लाभार्थी दिखाया गया है.

आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों में नाम सामने आने के बाद मंत्री ने पूरे परिवार का नाम लिस्ट से हटाने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि उनके परिवार का नाम किसने इस लिस्ट में डाला है, जबकि वह इसके दायरे में नहीं आते. आयुष्मान भारत योजना की वेबसाइट https://mera.pmjay.gov.in के मुताबिक सतीश महाना के परिवार के छह लोगों के नाम लाभार्थी लिस्ट में हैं. सतीश महाना, उनकी पत्नी अनीता महाना और करन महाना, राधिका, जाह्वनी तथा नेहा का नाम आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों में शामिल है. यूपी कैबिनेट मंत्री के परिवार का नाम कानपुर नगर के लाभार्थियों की लिस्ट में शामिल किया गया है.

बता दें कि आयुष्मान भारत योजना विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना बताई जा रही है. इस योजन का का लक्ष्य प्रत्येक परिवार को सालाना पांच लाख रुपये का मेडिकल कवर देना है. इससे 10.74 करोड़ गरीब परिवार लाभान्वित होंगे. इस योजना का नाम प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान कर दिया गया है. अगर आप लाभार्थियों की लिस्ट देखना चाहते हैं तो https://mera.pmjay.gov.in पर जाकर PM – Jan Arogya Yojana | Login कर संबंधित जानकारी भरकर देख सकते हैं.

केंद्र में सरकार बनी तो अमीरों पर लगेगा 5 फीसदी सेस, माफ होगा किसानों का कर्ज: कांग्रेस

वकालत के लिए केजरीवाल की AAP छोड़ने वाले आशीष खेतान ने की PM नरेंद्र मोदी के आयुष्मान भारत की तारीफ

Tags

Advertisement