लखनऊ. योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने पूर्वांचल को अलग राज्य बनाने की मांग की है. राजभर ने कहा कि पूर्वांचल के लोग अलग राज्य चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इतने बड़े राज्य में पूर्वांचल का विकास संभव नहीं है. इसीलिए इसे अलग राज्य बनाया जाए. राजभर ने कहा कि यहां असाक्षरता, गरीबी और बेरोजगारी चरम पर है. ये सभी समस्याएं तभी हल हो सकती हैं जब पूर्वांचल को अलग राज्य बनाया जाए.
राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 17 जिले पूर्वांचल में आते हैं और यहां चार एडमिनिस्ट्रेटिव डिवीजन हैं. राजभर ने यहां चाइना द्वारा बाजार का अधिग्रहण किए जाने पर भी बात की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चीन ने हमारे कंज्यूमर मार्केट का टेकओवर कर लिया है. चीन के प्रोडक्ट देशभर में धड़ल्ले से बिक रहे हैं. उन्होंने कहा कि चीन यहां से पैसा कमाकर उससे हथियार खरीदता है और फिर भारत को ही धमकी देता है. राजभर ने कहा कि अगर चीन का भारत में कारोबार करने वाला लाइसेंस अगर रद्द कर दिया जाए तो हमारे यहां के युवाओं को रोजगार के मौके मिलेंगे.
इसके अलावा राजभर ने राज्य में शराबबंदी की बात की. उन्होंने कहा कि बलिया, वाराणसी और आजमगढ़ के लोगों ने शराबबंदी की मांग की थी. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस पर अमल करते हुए मथुरा जिले के बरसाना, नंदगांव, गोकुल, राधाकुंड, बलदेव औऱ गोवर्धन में पूर्ण शराबबंदी का आदेश दिया. लेकिन हम गुजरात औऱ बिहार की तरह पूरे राज्य में शराबबंदी चाहते हैं. राजभर ने कहा कि राज्यों का एक सर्वे कहता है कि शराब के चलते 60 प्रतिशत लोग अशिक्षित रह जाते हैं. इसीलिए राज्य में पूर्ण शराब बंदी होनी चाहिए.
बीजेपी मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, अमित शाह से बात करने के बाद ही दूंगा राज्यसभा चुनाव में वोट
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…