Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यूपी में चार बीघा जमीन के लिए दबंगों ने दलित युवक को पीट-पीटकर मार डाला

यूपी में चार बीघा जमीन के लिए दबंगों ने दलित युवक को पीट-पीटकर मार डाला

उत्तर प्रदेश में दबंगों ने जमीनी विवाद के चलते एक दलित युवक की बेरहमी से पिटाई कर डाली. अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. खबर है कि घटना के समय आरोपियों ने बचाव करने आई दलित युवक की पत्नी के साथ भी मारपीट की. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
up men beaten up killed dalit youth
  • April 10, 2018 5:33 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कन्नौज: यूपी में जमीनी विवाद के चलते कुछ दबंगों ने एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर डाली. इस दौरान बचाव करने आई मृतक की पत्नी और बेटी के साथ भी मारपीट की गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं इस मामले की खबर लगते ही भारी संख्या में बसपा कार्यकर्ता थाने पहुंच गए. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कोतवाली का है. झूसी नागर निवासी राम निवास जाटव (30) राम निवास जाटव का जमीन विवाद को लेकर गांव के ठाकुर किरण देवी के परिवार से मुकदमा चल रहा था. दरअसल राम निवास ने कोर्ट में बैनामा निरस्त कराने के लिए वाद दायर कर रखा था. बीते शनिवार को दोनों पक्षों के बीच इस बात को लेकर विवाद भी हुआ. इसी दौरान किरण देवी के दबंग बेटों ने साथियों के साथ मिलकर राम निवास के घर में घुसकर बुरी तरह पीटा था.

जब रामनिवास ने पुलिस से इस बाबत शिकायत की तो मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस वजह से गांव के दबंगों के हौसले बुलंद हो गए. बीते सोमवार को आरोपियों ने रामनिवास को गांव में घेरकर बेरहमी से पिटाई कर डाली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राम निवास को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरी तरफ मामले की खबर लगते ही भारी संख्या में बसपा कार्यकर्ता थाने पहुंच गए. फिलहाल मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैर-इरादातन हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मायावती का नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला, कहा- भारत बंद से घबराई भाजपा कर रही दलितों का उत्पीड़न

अरुणाचल प्रदेशः नाबालिग से गैंगरेप के आरोपियों को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया, जमकर की पिटाई

Tags

Advertisement