Advertisement

UP: बीजेपी की तीसरी लिस्ट में कई दिग्गजों का कटेगा पत्ता, डिंपल के खिलाफ अपर्णा बनेंगी उम्मीदवार?

लखनऊ/नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद अब सभी पार्टियों अपने उम्मीदवारों का नाम फाइनल करने में जुटी हैं. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी अपने उम्मीदवारों की दो सूची जारी कर चुकी है. जल्द ही तीसरी लिस्ट भी जारी होने वाली है. बताया जा रहा है कि भाजपा अपनी तीसरी सूची में उत्तर प्रदेश में कई […]

Advertisement
UP: बीजेपी की तीसरी लिस्ट में कई दिग्गजों का कटेगा पत्ता, डिंपल के खिलाफ अपर्णा बनेंगी उम्मीदवार?
  • March 19, 2024 10:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

लखनऊ/नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद अब सभी पार्टियों अपने उम्मीदवारों का नाम फाइनल करने में जुटी हैं. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी अपने उम्मीदवारों की दो सूची जारी कर चुकी है. जल्द ही तीसरी लिस्ट भी जारी होने वाली है. बताया जा रहा है कि भाजपा अपनी तीसरी सूची में उत्तर प्रदेश में कई दिग्गज नेताओं का टिकट काट सकती हैं. वहीं, कई नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है.

इनका कट सकता है टिकट

बता दें कि 80 लोकसभा सीटों वाले यूपी में बीजेपी ने अब तक 51 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. पार्टी कुल 75 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगी, वहीं 5 सीटें गठबंधन के सहयोगियों को दी जाएंगी. माना जा रहा है कि आने वाली तीसरी लिस्ट में बाकी बचे 24 नामों का ऐलान हो सकता है. इस लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं का टिकट कट सकता है, जिसमें मेनका गांधी, वरूण गांधी, बृजभूषण शरण सिंह, वीके सिंह और स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य शामिल हैं.

डिंपल के खिलाफ लड़ेंगी अपर्णा?

बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी मुलायम सिंह यादव परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव को लोकसभा का टिकट दे सकती है. अपर्णा को मैनपुरी संसदीय सीट से बीजेपी उम्मीदवार बना सकती है. मालूम हो कि मैनपुरी से समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को टिकट दिया हुआ है. ऐसे में अगर बीजेपी अपर्णा पर दांव खेलती है तो मैनपुरी में देवरानी और जेठानी के बीच चुनावी लड़ाई देखने को मिल सकती है.

Advertisement