Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • लखनऊ में जहरीली गैस रिसाव से हड़कंप, चपेट में आए 14 लोग अस्‍पताल में भर्ती

लखनऊ में जहरीली गैस रिसाव से हड़कंप, चपेट में आए 14 लोग अस्‍पताल में भर्ती

यूपी के लखनऊ में गैस रिसाव होने के कारण 1 दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत बिगड़ गई. खबर है कि एक बस्ती में स्थित कारखाने में वेल्डिंग के दौरान सिलिंडर में लीकेज होने से गैस चारों तरफ फैल गया था जिसके चपेट घायल लोग आ गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया.

Advertisement
lucknow toxic gas leakage
  • April 4, 2018 3:59 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बस्ती में स्थित कारखाने में वेल्डिंग के दौरान सिलिंडर में लीकेज होने से गैस चारों तरफ फैल गया और इसकी चपेट में आकर करीब 14 लोगों की हालत बिगड़ गई. पीडि़तों में बच्‍चे और महिलाएं भी शामिल हैं. मौके पर सभी लोगों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जिस फैक्‍ट्री के वेल्डिंग गैस सिलेंडर से यह रिसाव हुआ उसका संचालक हासिम नामक एक शख्स है जो अभी फरार है. हालांकि पुलिस ने हासिम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना हुसैनाबाद की फातिमा कॉलोनी में घनी बस्ती के बीच चल रहे कारखाने की है. जहां वेल्डिंग के दौरान गैस रिसाव हो गया जिसमें करीब 1 दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत बिगड़ गई. स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इस मामले में पुलिस ने कारखाना संचालक हासिम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, हाशिम नामक शख्स ने अपने घर के भूतल पर कम्प्रेशर की टंकियां व अन्य उपकरण बनाने का कारखाना खोल रखा है. बीते शाम चार बतेस के करीब एक कार से टक्कर लगने की वजह से घर के सामने रखा गैस सिलिंडर गिरकर लीक हो गया. इसके बाद गैस सिलिंडर की नोजल कसने की कोशिश की गई लेकिन उसका नोजल टूट गया और तेजी से गैस का रिसाव शुरू हो गया. गैस रिसाव के कारण करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया है.

मनमानी फीस नहीं ले पाएंगे प्राइवेट स्कूल, योगी कैबिनेट ने पास किया शुल्क निर्धारण विधेयक

उत्तर प्रदेश: सपा- बसपा के बीच लोकसभा सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला तैयार, BSP ज्यादा सीटों पर लड़ेगी चुनाव

आजम खान पर अखिलेश यादव पड़े नरम, राजा भैया पर बोले- जो दूर हैं वो हमसे दूर ही रहें तो अच्छा है

Tags

Advertisement