UP: धार्मिक स्थलों से उतारे जा रहे हैं लाउडस्पीकर, सीएम योगी की सख्ती के बाद प्रशासन अलर्ट

लखनऊ। सीएम योगी ने हाल ही में एक समीक्षा बैठक ली थी। जिसमें उन्होंने तमाम मुद्दों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया। साथ ही धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकरों को तुरंत हटाने का आदेश भी दिया। जिसके बाद से लखनऊ प्रशासन तुरंत एक्टिव हुई। शासन के निर्देश पर धार्मिक स्थलों पर लगे ऐसे सभी […]

Advertisement
UP: धार्मिक स्थलों से उतारे जा रहे हैं लाउडस्पीकर, सीएम योगी की सख्ती के बाद प्रशासन अलर्ट

Apoorva Mohini

  • May 26, 2023 8:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। सीएम योगी ने हाल ही में एक समीक्षा बैठक ली थी। जिसमें उन्होंने तमाम मुद्दों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया। साथ ही धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकरों को तुरंत हटाने का आदेश भी दिया। जिसके बाद से लखनऊ प्रशासन तुरंत एक्टिव हुई।

धार्मिक स्थलों से उतारे गए अवैध लाउडस्पीकर

सीएम योगी के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर हटाने का काम शुरू हो गया है। इस बात की जानकारी लखनऊ पश्चिम के डीसीपी राहुल राज ने दी।

DCP राहुल राज ने क्या कहा

CM योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद प्रशासन जोरो-शोरों से अपने काम में लग गया है। जिसके चलते पश्चिम लखनऊ के डीसीपी ने कहा कि शासन के निर्देश पर धार्मिक स्थलों पर लगे ऐसे सभी लाउडस्पीकर को उतरवाया जा रहा है जिससे जनता के हित प्रभावित हो रहे हैं। इसमें हमें लोगों का सहयोग भी मिल रहा है। ये अभियान लगातार जारी रहेगा।

CM योगी ने क्यों दिया दुबारा निर्देश

जानकारी हो कि कुछ महीनों पहले ही सीएम योगी ने सख्त हिदायत दी थी कि धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकरों को किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा। वहीं शिकायतें मिली थी कि सीएम के निर्देशों की अवहेलना की जा रही है। इसी को देखते हुए सीएम ने एक बार फिर से अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है कि लोगों की सुविधा को देखते हुए धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों को हटाया जाए।

यह भी पढ़ें –

Satyendra Jain Bail: सुप्रीम कोर्ट ने सत्येन्द्र जैन को दी जमानत लेकिन बिना अनुमति दिल्ली नहीं छोड़ पाएंगे

New Parliament: अमित शाह ने कांग्रेस पर कसा तंज, अपने व्यवहार पर करना चाहिए विचार

Advertisement