लखनऊ: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज हुआ, जिसमें मथुरा लोकसभा सीट पर मतदाताओं ने अपने सांसद के चुनाव के लिए वोट डालें. उत्तर प्रदेश की राजनीति में यह सीट विशेष भूमिका रखती है. वहीं दूसरे चरण में मथुरा लोकसभा सीट पर आज यानी 26 अप्रैल को मतदान किया गया, जिसमें ब्रजवासियों ने अपने मताधिकार प्रयोग किया.

वहीं मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई है. मथुरा सीट के मतदाताओं ने अपना फैसला आज सुना दिया है जो ईवीएम में कैद है. मथुरा के मतदाताओं ने वोटिंग के द्वारा राजनीतिक दिग्गजों के भाग्य का फैसला किया है, जिसका नतीजा 4 जून को आएगा.

अमरोहा में पड़े सबसे अधिक वोट

अमरोहा- 61.89 %
मेरठ- 55.49 %
बागपत- 52.74 %
गाजियाबाद- 48.21 %
गौतमबुद्ध नगर- 51.66 %
बुलंदशहर- 54.34 %
अलीगढ़- 54.36 %
मथुरा- 46.96 %

यह भी पढ़े-

विपक्ष को लगा बड़ा झटका, VVPAT से हर वोट के सत्यापन की मांग वाली सभी अर्जियां खारिज