लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आम चुनाव के एलान के साथ ही तैयारी तेज हो गई है. भारत निर्वाचन आयोग ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 16 मार्च को प्रेस कांफ्रेंस कर तारीखों का एलान कर दिया है. इस बार यूपी में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे और 4 जून को वोटों की गिनती होगी. इसमें 19 अप्रैल को पहले चरण, 26 अप्रैल को दूसरे चरण, 7 मई को तीसरे चरण, 13 मई को चौथे चरण, 20 मई को पांचवें चरण, 25 मई को छठवें चरण और अंतिम चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में देश के कुल 96.8 करोड़ वोटर्स अपने वोट का प्रयोग कर सकेंगे. कुल वोटर्स में से करीब 1.08 करोड़ अपने वोट का इस्तेमाल पहली बार करेंगे, जबकि इसमें 49.7 करोड़ पुरुष और 47.1 करोड़ महिला वोटर्स शामिल हैं. कुल वोटर्स की संख्या में 82 लाख ऐसे वोटर्स हैं जिनकी उम्र 85 साल से अधिक है।
वहीं राजीव कुमार ने आगे कहा कि देश में 12 राज्य ऐसे हैं, जहां महिला वोटर्स की संख्या पुरुष के तुलना में अधिक है. इस चुनाव में 55 लाख ईवीएम और 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन का उपयोग होंगे. राजीव कुमार ने कहा कि हमारे पास 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता, 10.5 लाख मतदान केंद्र, 1.5 करोड़ मतदान अधिकारी और सुरक्षा कर्मचारी, 55 लाख ईवीएम, 4 लाख वाहन हैं।
Laddu Mar Holi 2024: कब मनाई जाएगी बरसाना में लड्डू मार होली? जानें कैसे हुई इस परंपरा की शुरुआत
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…