यूपी लेखपाल परीक्षा का पेपर लीक, परीक्षा से पहले ही इंटरनेट पर आ गया पेपर

लखनऊ, उत्तर प्रदेश राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक की घटना सामने आई है, समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. इस ट्वीट में सपा ने लिखा है कि, प्रयागराज में यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ, योगी सरकार हर बार की तरह एक बार फिर नाकाम हुई […]

Advertisement
यूपी लेखपाल परीक्षा का पेपर लीक, परीक्षा से पहले  ही इंटरनेट पर आ  गया पेपर

Aanchal Pandey

  • July 31, 2022 5:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ, उत्तर प्रदेश राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक की घटना सामने आई है, समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. इस ट्वीट में सपा ने लिखा है कि, प्रयागराज में यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ, योगी सरकार हर बार की तरह एक बार फिर नाकाम हुई है. वहीं, कानपुर शहर के कई केंद्रों पर लेखपाल परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा के बावजूद छात्र ब्लूटूथ के जरिए चीटिंग करते पकड़े गए. बता दें कि, प्रदेश के 12 मंडलों में होने वाली इस परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो और पेपर लीक गैंग पर नजर रखने के लिए यूपी एसटीएफ भी अलर्ट थी, लेकिन सारी तैयारी धरी की धरी रह गई और परीक्षा का पेपर लीक हो गया.

सपा ने लगाया पेपर लीक का आरोप

वहीं, यूपी पुलिस ने लेखपाल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के आरोपों से साफ़ इनकार किया है और कहा है कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं. हालांकि, इस मामले में जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं, प्रयागराज एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि पेपर लीक का हंगामा करने वाले और आरोप लगाने वाले अभ्यर्थी नकल करवाने वालों की जानकारी भी नहीं दे पा रहे हैं.

सपा ने माँगा सीएम योगी से इस्तीफ़ा

समाजवादी पार्टी ने पेपर लीक की घटना को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. सपा ने सीएम पर वार करते हुए कहा कि अब लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया है. पार्टी ने कहा कि योगी सरकार एक भी परीक्षा को सफलतापूर्वक नहीं करवा पा रही है, ऐसे में सीएम योगी को इस्तीफा दे देना चाहिए. पार्टी ने कहा कि क्या सरकार युवाओं को नौकरी देने से बचने के लिए खुद ही पेपर को लीक करवा रही है. सपा ने इस मुद्दे को लेकर सरकार की ख़ामोशी पर भी सवाल उठाए हैं.

उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन की ओर से आयोजित की गई लेखपाल परीक्षा के माध्यम से 8085 लेखपाल के पदों पर भर्तियां होंगी. इस लिखित परीक्षा पर पुलिस की नजर थी, वहीं उत्तर प्रदेश के 12 मंडलों में होने वाली इस परीक्षा में 2 लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देने वाले थे.

 

Mann Ki Baat: पीएम मोदी की देशवासियों से अपील- 15 अगस्त तक अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर लगाएं तिरंगा

Advertisement