UP: खुदाई में निकली खाटू श्याम की मूर्ति, घंटों में आया डेढ़ लाख का चढ़ावा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संभल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां मंदिर परिसर में खुदाई के दौरान खाटू श्याम भगवान की पत्थर की मूर्ति निकली है. इस मूर्ति को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई. जानकारी के अनुसार इस पाषाण पर बाबा खाटू श्याम का शीष और तीन […]

Advertisement
UP: खुदाई में निकली खाटू श्याम की मूर्ति, घंटों में आया डेढ़ लाख का चढ़ावा

Riya Kumari

  • January 31, 2023 10:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संभल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां मंदिर परिसर में खुदाई के दौरान खाटू श्याम भगवान की पत्थर की मूर्ति निकली है. इस मूर्ति को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई. जानकारी के अनुसार इस पाषाण पर बाबा खाटू श्याम का शीष और तीन बाण बने हैं. जिसे देखने के लिए भीड़ मंदिर में उमड़ रही है. इतना ही नहीं लोग दिल खोलकर दान भी दे रहे हैं. श्रद्धालु मूर्ति को देखने के लिए इतना दान दे रहे हैं कि कुछ ही घंटों में डेढ़ लाख रुपए की दान राशि जमा हो गई है.

सपनों से परेशान हुआ पुजारी

दूर-दराज से लोग पाषाण के दर्शन करने आ रहे हैं. श्रद्धालुओं का हुजूम पाषाण पर नोटों का चढ़ावा चढ़ा रहा है. दरअसल मंदिर के पुजारी को सपने में खाटूश्याम बाबा का शीष दिखा था. इसके बाद उन्होंने उस जगह पर खुदाई करवाई जहाँ पर सपने में उन्हें भगवान दिखे थे. अब इस जगह खाटूश्याम के जयकारे लग रहे हैं. लोगों का कहना है जिस जगह से पाषाण सामने आया है अब उस जगह खाटू शाम का विशाल मंदिर बनेगा. उत्तर प्रदेश जनपद संभल थाना क्षेत्र बहजोई के गांव फतेहपुर समसोइ से ये पूरा मामला सामने आया है. इस गांव में एक सिद्ध समाधि बाबा प्राचीन धाम है.गांव के ही निवासी और मंदिर के पुजारी प्रदीप मिश्रा के अनुसार उन्हें पिछले कई समय से खाटू श्याम बाबा के सपने आ रहे थे.

निंदा करने पर आया सपना

प्रदीप मिश्रा बताते हैं कि वे पहले खाटू श्याम बाबा को नहीं जानते थे. किसी जगह पर खाटू श्याम बाबा की चर्चा हो रही थी, तो उन्होंने खाटू श्याम की निंदा कर दी थी. इसके बाद उन्हें उसी दिन से सपने में गर्दन कटा सिर दिखाई देने लगा. लगभग 3 महीने तक उन्हें लगातार इसी तरह के सपने आने लगे. इन्हीं सपनों से परेशान होकर मंदिर के पुजारी जादू-टोना और झाड़-फूक के चककर में पड़ गए. जब वह किसी पूर्णा गिरी बाबा से मिले तो उन्हें बताया गया कि उनपर किसी तरह का जादू-टोटका नहीं हुआ है.

वीडियो हो रहा है वायरल

इसके अलावा बाबा ने आगे कहा कि ‘जिस मंदिर में पुजारी पूजा करते हैं उस मंदिर के प्रांगण में खाटू श्याम का शीश दबा हुआ है. इसके बाद उन्होंने पुजारी को शीश निकालने के लिए कहा और उस शीश की सेवा करने का आदेश दिया. जब प्रदीप ने गांव के पुजारियों को जमा कर उस जगह की खुदाई की तो 30 जनवरी को उन्हें उस जगह से पांच फीट अंदर एक पाषाण निकला, इसी को लोगों ने भगवान खाटू श्याम मान लिया है. इस दौरान का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement