प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 42 घंटे बाद इंटरनेट सेवा बहाल हो गई। 15 अप्रैल की रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद प्रशासन ने प्रयागराज में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी थी। इसके बाद से लगातार दो दिनों तक इंटरनेट सेवा पूर्ण रूप से ठप थी। सोमवार आधी रात के बाद इंटरनेट सेवा को दोबारा शुरू कर दिया गया है। मोबाइल में इंटरनेट आते ही लोग अतीक-अशरफ से जुड़ी खबरों को सर्च कर रहे हैं।
प्रयागराज में इंटरनेट सेवा ठप होने के करोड़ो रुपये के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। एक रेस्टोरेंट के मालिक ने बताया कि शहर के होटल कारोबारियों को दो दिन में काफी नुकसान झेलना पड़ा है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर ऑर्डर ऑनलाइन आते थे, लेकिन इंटरनेट सेवा बंद होने के बाद दो दिन ऑर्डर बुक ही नहीं हुए। वहीं, कंप्यूटर कैफे चलाने वाले एक शख्स ने कहा कि इंटरनेट सेवा बंद होने से काम पूरी तरह से ठप था। छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी इस इंटरनेट बैन से काफी प्रभावित हुई है।
बता दें कि इससे पहले माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार रात प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को पुलिस मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जा रही थी। इस दौरान पत्रकार अतीक और अशरफ से सवाल पूछ रहे थे, तभी मीडियाकर्मी की भेष में आए तीन हमलवारों ने पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए दोनों पर गोलियां बरसा दी। हमलावरों ने पहले अतीक के सिर में गोली मारी, जिसके बाद वो नीचे गिर गया। फिर अशरफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा के करीबी सहयोगी ने JDS जॉइन की, बीजेपी से नहीं मिला था टिकट
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…