लखनऊ: मोदी सरकार ने 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग किसानों को 3 हजार रुपये प्रत्येक माहीने देने का ऐलान किया था. वहीं योगी सरकार ने भी बजट सत्र में अन्नदाताओं को हर माहीने 3 हजार रुपये देनी की घोषणा की जिसके बाद किसानों में खुशी का माहौल है. हम आपको बता दें कि […]
लखनऊ: मोदी सरकार ने 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग किसानों को 3 हजार रुपये प्रत्येक माहीने देने का ऐलान किया था. वहीं योगी सरकार ने भी बजट सत्र में अन्नदाताओं को हर माहीने 3 हजार रुपये देनी की घोषणा की जिसके बाद किसानों में खुशी का माहौल है. हम आपको बता दें कि इसका लाभ लेने के लिए किसानों को क्या करना पड़ेगा. इसी कड़ी में लखनऊ के जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह ने बताया कि पीएम किसान मान-धन योजना के अन्तर्गत प्रदेश के लघु एवं सीमांत कृषकों को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर पुरुष एवं महिला दोनों के लिए तीन हजार रुपए की सुनिश्चित मासिक पेंशन प्रदान की जाती है।
इस योजना को एक तरह से किसान पेंशन योजना भी कहा जाता है. इस किसान पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों की उम्र 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए. वहीं इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि इस योजना का लाभ उन लाभार्थियों को भी दिया जाता है, जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम की कृषि योग्य भूमि है. इस योजना के तहत अगर लाभार्थी की किसी वजह से मृत्यु हो जाती है तो उसकी पत्नी को प्रतिमाह 1500 रुपये दिए जाएंगे. किसान मानधन योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले लाभार्थियों को हर माह प्रीमियम भी देना होगा।
वहीं बहादुर सिंह ने बताया कि 18 वर्ष की आयु वाले लाभार्थियों को हर माह 55 रुपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा और 40 वर्ष की आयु वाले लाभार्थियों को दो सौ रुपये का प्रीमियम का भगुतान करना होगा. तभी इस योजना का लाभ 60 की आयु पूरी होने पर वह उठा सकते हैं।