लखनऊ। यूपी के बाराबंकी जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कार की टक्कर एक ऑटो से हुई और फिर दूसरी कार से जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। 8 में से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। […]
लखनऊ। यूपी के बाराबंकी जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कार की टक्कर एक ऑटो से हुई और फिर दूसरी कार से जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। 8 में से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।
गुरुवार देर रात को फतेहपुर से लखनऊ की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने पहले एक ऑटो को टक्कर मारी उसके बाद सामने से आ रही दूसरी कार से टकराकर तालाब में जा गिरी। हादसे में एक पूरा परिवार खत्म हो गया। ऑटो में सवार सभी आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। देर रात तक राहत बचाव कार्य चलता रहा।
इस हादसे में जान गंवाने वाले पांच लोगों की पहचान इरफान पुत्र एहतेशाम, वहीदुन निशा पत्नी स्वर्गीय अनवर अली, अजीज अहमद पुत्र मुहर्रम अली, ताहिरा बानो पुत्री जाकिर अली और सबरीन पत्नी तारिक काजमी के रूप में हुई है। ये सभी बाराबंकी जिले के कुर्सी क्षेत्र के उमरा गांव के एक ही परिवार के हैं। ऑटो में सवार लोग किसी रिश्तेदार की मौत पर शोक जताने जा रहे थे। ऑटो सवार शायरा बानो पत्नी अजीज अहमद, एक बच्ची अक्सा पुत्री सारिक, वरुणा कार चालक विवेक घायल हैं।
बाराबंकी के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि बड्डूपुर थाना क्षेत्र में देर रात हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। यहां तीन वाहनों की टक्कर हो गई, जिसमें दो कार और एक ऑटो शामिल है।