Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP: लखनऊ में तेज रफ्तार का कहर, स्कॉर्पियो ने स्कूटी को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत

UP: लखनऊ में तेज रफ्तार का कहर, स्कॉर्पियो ने स्कूटी को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां विकासनगर में एक सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि चारो एक रिश्तेदार के यहां से वापस लौट रहे थे, इसी दौरान एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने स्कूटी को […]

Advertisement
(दुर्घटना की सांकेतिक तस्वीर)
  • May 31, 2023 9:10 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां विकासनगर में एक सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि चारो एक रिश्तेदार के यहां से वापस लौट रहे थे, इसी दौरान एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी. कार से टक्कर के बाद बाइक पर सवार चारों लोग सड़क पर गिर गए. इसके बाद कार ड्राइवर चारों पर गाड़ी चढ़ाते हुए भाग गया, जिससे सभी लोग बेहद गंभीर रूप से घायल हो गए.

मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें तुरंत ट्रामा सेंटर ले गई, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने गाड़ी नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर मृतकों को परिजनों को इसकी सूचना दे दी है. इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्कॉर्पियो चालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

 

Advertisement