लखनऊ. यूपी के हमीरपुर जिले के अवैध खनन मामले में सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव का नाम आने के बाद मामला राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है. इससे पहले शनिवार को सीबीआई ने इस केस से संबंधित अधिकारी और चर्चित आईएएस बी चंद्रकला के घर समेत कई जगहों पर छापेमारी भी की थी. अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर कहा है कि वे सीबीआई की जांच को तैयार हैं. वहीं बीजेपी ने अखिलेश पर हमला बोलते हुए उनसे 6 सवाल पूछे हैं.
क्या बोले अखिलेश यादव
अवैध खनन मामले में अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी सरकार ने एक्सप्रेसवे बनाया तो उसकी भी जांच करवाई गई. भाजपा के पास सीबीआई है जो हमारे पास भेज रही है. अखिलेश ने आगे कहा सीबीआई का स्वागत है.
क्या बोली भाजपा
अखिलेश यादव के भाजपा ने उनका पटलवार किया है. बीजेपी नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि 2012-17 के बीच हुए सभी मामलों पर हमारी नजर है. सीबीआई ने शनिवार को 12 जगहों पर रेड की जिनमें कुछ नेता और अधिकारी के आवास शामिल थे.
बीजेपी के अखिलेश यादव से 6 सवाल
1. 2012 में खनन कॉन्ट्रैक्ट ई-टेंडर के जरिए देने का फैसला हुआ था लेकिन बी चंद्रलेखा ने इसका उल्लंघन किया, क्या ऐसा आपकी जानकारी में हुआ?
2. साल 2012 और 2013 में हमीरपुर की डीएम बी चंद्रकला को क्यों नियुक्त किया गया?
3. जिस समय यह घोटाला हुआ, उस समय खनन मंत्रालय आपके पास था या नहीं?
4. इस मामले में आरोपी अंबिका तिवारी, संजय दीक्षित, दिनेश कुमार मिश्रा और आदिल खान से से क्या संबंध हैं?
5. आपके बाद गायत्री प्रजापति ने मंत्रालय संभाला. क्या उन्हें बाद में इसलिए अंडरग्राउंड किया गया क्योंकि उनके इस केस से संबंध थे?
6. जब आपने सीएम आवास छोड़ा तो दीवारें भी तोड़ी गईं थीं. क्या दीवार के पीछे हमीरपुर की लूट का राज छिपा है, इसका खुलासा हो
क्या हुआ था शनिवार
इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने चर्चित आईएएस बी चंद्रकला के लखनऊ स्थित घर पर छापेमारी की. इस दौरान लखनऊ और कानपुर के कई जगहों पर छापा मारा गया जिसमें कई लोग सामने आए. सीबीआई ने यह रेड अवैध खनन के आरोप में की. बी चंद्रकला पर आरोप है कि उन्होंने हमीरपुर डीएम रहते हुए अवैध खनन घोटाला किया. उस समय सूबे में अखिलेश यादव की सपा सरकार थी और खनन मंत्रालय भी अखिलेश के पास था.
CBI Raid IAS B Chandrakala: चर्चित IAS बी.चंद्रकला के घर सीबीआई की रेड, FIR दर्ज, खाते- लॉकर सील
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस, आप और भाजपा तीनों हमलावर है. कांग्रेस को लग…
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी)…
तमिलनाडु के कोयम्बटूर में BJP प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने ‘भीष्म प्रतिज्ञा’ ली, कि जब…
यूनुस सरकार के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि इस अग्निकांड को सरकारी दस्तावेजों को…
इस्लाम में धार्मिक रूप से केवल दो प्रमुख उत्सव मनाए जाते हैं, ईद-अल-फितर और ईद-उल-अजहा।…
बिहार की सियासत एक बार फिर गरम होते हुए दिख रही है. ठंड के मौसम…
View Comments
10th pass jobs | 12th pass Jobs | sarkariresults | sarkariresult | sarkariresult49 check full details here
https://www.sarkariresult49.com mnk