लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार अब राज्य के पर्यटन स्थलों को और आकर्षक बनाने के लिए अब हेलीकॉप्टर टैक्सी की सेवा भी शुरू करने जा रही है. प्रदेश में अब जल्द ही आगरा और मथुरा के बीच हेलीकॉप्टर टैक्सी सेवा शुरू होने जा रही है. इसका मतलब है कि आप आगरा और मथुरा के पर्यटन स्थलों के बीच हेलीकॉप्टर से यात्रा कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार ने मथुरा और आगरा में हेलीपोर्ट के निर्माण, संचालन और रखरखाव के लिए कंपनियों से टेंडर भी मंगवाया है. इसे लेकर सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया है और बताया है कि 31 मई को दोपहर 12 बजे लखनऊ स्थित पर्यटन विभाग के कार्यालय में बोली लगाई जाएगी.
प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, मथुरा और आगरा में पीपीपी मॉडल के आधार पर हेलीपैड तैयार किया जाएगा. इस बिडिंग प्रक्रिया में सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी को हेलीपैड के निर्माण के अलावा संचालन और रखरखाव का काम दिया जाएगा.
बोली लगाने के लिए कंपनियां http://etender.up.nic.in पर आवश्यक शुल्क के साथ 23 जून दोपहर 2 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हेलीकॉप्टर टैक्सी शुरू होने के बाद आगरा और मथुरा के बीच का सफर अब चंद मिनटों में पूरा हो जाएगा और पर्यटक एक दिन में ही कई जगह घूम सकते हैं. बता दें कि इससे पहले पर्यटन विभाग गोवर्धन परिक्रमा के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर चुका है और जो पर्यटक चल कर परिक्रमा नहीं कर सकते थे, उन्होंने उस समय हेलीकॉप्टर के जरिए यात्रा की थी. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में हेलीकॉप्टर टैक्सी की सेवा शुरू की जा रही है.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…