Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कासगंज हिंसा को यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने बताया कलंक, बोले- कड़े कदम उठाए सरकार

कासगंज हिंसा को यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने बताया कलंक, बोले- कड़े कदम उठाए सरकार

कासगंज हिंसा: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने कासगंज में हुई हिंसा की निंदा करते हुए इसे प्रदेश के लिए कलंक बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी घटना किसी के लिए भी शोभादायक नहीं हैं. साथ ही उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement
कासगंज हिंसा
  • January 29, 2018 2:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊः यूपी के कासगंज में हुई हिंसा को राज्य के राज्यपाल राम नाईक ने सूबे के लिए कलंक बताया. सोमवार को महाराणा प्रताप के परनिर्वाण दिवस के मौके पर राज्यपाल ने कहा कि कासगंज की घटना किसी के लिए भी शोभादायक नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे कदम उठाए कि ऐसी घटना फिर ना हो. लखनऊ के हुसैनगंज चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद राम नाईक ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये बाते कहीं.

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हिंसा में मारे गए चंदन के परिवार वालों ने प्रशासन से मुआवजे की राशि लेने से इनकार कर दिया. बता दें कि रविवार योगी आदित्यनाथ की सरकार ने चंदन के परिवार वालों को 20 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया था. जिस पर चंदन के घर वालों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, उन्हें मुआवजा नहीं चाहिए. बता दें कि कासगंज में तीन दिन की लगातार हिंसा के बाद आज शांति है. हिंसा के चौथे दिन शहर में आज जिंदगी पटरी पर लौट रही है. हालांकि अभी भी प्रभावित इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है. पुलिस नामजद आरोपियों के घरों में दबिश दे रही है. पुलिस के अनुसार बब्लू नाम के आरोपी के घर से हथियार भी बरामद हुए हैं.

यह भी पढ़ें- कासगंज हिंसा के लिए विपक्ष ने योगी सरकार को ठहराया जिम्मेदार, कहा- राज्य में ध्वस्त है कानून व्यवस्था

कासगंज हिंसा: CM योगी आदित्यनाथ ने किया मृतक चंदन के परिजनों को 20 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान

Tags

Advertisement