खुशखबरीः नोएडा, गाजियाबाद में 32,000 लोगों को जल्द मिलेगा अपना घर

नोएडा और गाजियाबाद में अपने आशियाने का सपना देख रहे लोगों को का सपना पूरा होने जा रहा है. यूपी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि 31 दिसंबर तक 32,000 फ्लैट खरीददारों को घर मिल जाएगा. यूपी की योगी सरकार ने इसके लिए कमेटी गठित कर दी है

Advertisement
खुशखबरीः नोएडा, गाजियाबाद में 32,000 लोगों को जल्द मिलेगा अपना घर

Aanchal Pandey

  • December 17, 2017 7:29 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

गाजियाबाद/नोएडाः नोएडा गाजियाबाद में अपना घर मिलने का इंतजार कर रहे खरीददारों के लिए अच्छी खबर है. अब उनके अपना घर खरीदने का सपना जल्द पूरा होगा. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ऐलान किया है कि कि 31 दिसंबर तक 32,000 फ्लैट के खरीददारों को अपना घर मिल जाएगा. शनिवार को गाजियाबाद में आयोजित एक आध्यात्मिक सेवा मेले में पहुंचे यूपी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि फ्लैट के खरीददारों को अब ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. जल्द ही उन्हें अपने सपनों का घर मिलेगा.

यूपी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के द्वारा बिल्डर्स और बायर्स की समस्या को सुलझाने के लिए तीन मंत्रियों की कमेटी गठित की है. उस कमेटी के एक सदस्य वह खुद भी हैं. उन्होंने कहा कि 15 साल पुरानी समस्या के समाधान के लिए मंत्रियों की कमेटी ने 3 श्रेणी में समाधान किया है. पहला यह कि अगर किसी बिल्डर को प्राधिकरण के स्तर पर कोई समस्या हो तो उसका समाधान तत्काल किया जाएगा. दूसरा कि अगर किसी बिल्डर को को- डेवलपर्स की आवश्यकता है तो बातचीत के आधार पर उसको सहयोग किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि इन सब के बावजूद अगर फ्लैट ले खरीददारों को घर न देने पर सरकार बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई करेगी. मंत्री ने दावा किया है कि 31 दिसंबर तक 32000 लोगों को अपना आशियाना मिल जाएगा जिसके लिए वह इतने वर्षों से इंतजार कर रहे हैं. शनिवार को गाजियाबाद में आयोजित एक आध्यात्मिक मेले में यूपी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना ने यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें- डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 2,000 रुपए तक कार्ड से पेमेंट करने पर नहीं लगेगा चार्ज

जब हाथ में हाथ डाले खिलखिलाते दिखे CM योगी आदित्यनाथ और आज़म खान तो चौंक गए लोग

 

Tags

Advertisement