Advertisement

यूपी सरकार ने ईद से पहले जारी की गाइडलाइन, पुलिस ने दी सख्त हिदायत

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुछ दिन पहले अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसके बाद से प्रदेश में तनाव होने की संभावना थी जिसके चलते यूपी पुलिस काफी सख्ती बरत रही थी. आने वाले त्योहारों को देखते हुए यूपी सरकार अलर्ट हो गई है. आने वाले […]

Advertisement
यूपी सरकार ने ईद से पहले जारी की गाइडलाइन, पुलिस ने दी सख्त हिदायत
  • April 20, 2023 4:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुछ दिन पहले अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसके बाद से प्रदेश में तनाव होने की संभावना थी जिसके चलते यूपी पुलिस काफी सख्ती बरत रही थी. आने वाले त्योहारों को देखते हुए यूपी सरकार अलर्ट हो गई है. आने वाले दिनों में ईद, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती है. इन त्योहारों में किसी भी प्रकार का सड़कों पर धार्मिक आयोजन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. राज्य के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है.

जिलाधिकारियों को जारी हुआ निर्देश

प्रधान सचिव संजय प्रसाद और एडीसी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी प्रकार का आयोजन सड़कों पर नहीं होगा. धार्मिक आयोजन निश्चित स्थान पर ही होगा. धार्मिक आयोजन से किसी भी प्रकार से यातायात बाधित नहीं होना चाहिए. अधिकारियों को सोशल मीडिया पर भी नजर बनाने के लिए कहा गया है कि किसी भी प्रकार की अफवाह न फैले. गृह सचिव संजय प्रसाद ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. 22 अप्रैल के ही दिन ईद, परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया पड़ने की संभावना है जिसके चलते पुलिस सर्तक हो गई है.

सभी पुलिस अधिकारियों को सुझाव दिया गया है कि संवेदनशील इलाकों में लगातार गश्त करते रहे ताकि इलाके में शांति रहे. पुलिस अधिकारियों को सुझाव दिया है कि किसी भी प्रकार की घटना होने पर उसका तुरंत वीडियो बना लिया जाए. दंगाइयों से सख्ती से निपटा जाएगा.

प्रयागराज में लगी थी धारा 114

15 अप्रैल को रात में अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसके बाद से पूरे प्रेदश में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया था. प्रयागराज में धारा 144 लागू कर दी गई थी इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी. स्थिति सामान्य होने के बाद प्रयागराज में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है.

Advertisement