लखनऊ। लखनऊ अदालत में मारे गए गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी ने अपने पति की हत्या के बाद आज यानी 8 जून को सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे खटखटाएं हैं। पायल ने अपने पति के अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति मांगी है और साथ ही गिरफ्तारी से सुरक्षा के लिए राहत की भी मांग की है ।
बता दें कि बुधवार को वकील के भेष में आए हमलावर ने लखनऊ कोर्ट परिसर में सबके सामने फायरिंग कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस बीच शूटआउट में एक बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि जीवा को मारने के लिए प्लान ‘बी’ भी तैयार था। कोर्ट परिसर में एक से बढ़कर एक शूटर मौजूद थे। संजीव माहेश्वरी पर फायरिंग करने वाला विजय यादव वहां अकेला नहीं था, उसके साथी भी वहां मौजूद थे. संजीव जीवा अगर कोर्ट से भागने की कोशिश करता तो दूसरा साथी उस पर फायरिंग कर देता।
इस घटना में एक बच्ची, उसकी मां और दो सिपाही भी घायल हो गए. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद भीड़ का फायदा उठाकर भाग रहे आरोपी विजय यादव को वकीलों ने पकड़ लिया, हालांकि तीन अन्य शूटर फरार होने में कामयाब हो गए. पकड़े गए आरोपी की वकीलों ने खूब पिटाई भी की. गोलीबारी में घायल हुए एक सिपाही ने बताया कि जैसे ही हम लोग कोर्ट के पास पहुंचे वैसे ही हमलावर ने गोली चलाना शुरू कर दिया. सिपाही ने कहा कि हमले के दौरान मैं सबसे आगे खड़ा था, जिस कारण मेरे पैर में भी गोली लगी. कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही वकील की ड्रेस में आए हमलावर ने गेट पर संजीव जीवा को गोली मार दी.
बता दें कि, कोर्ट में संजीव जीवा की हत्या के बाद वकीलों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए, कोर्ट परिसर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कुछ वकीलों ने पथराव भी कर दिया था, जिसमें मौके पर मौजूद एसपी चौकी सुनील कुमार घायल हो गए. विरोध प्रदर्शन के दौरान वकीलों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी देखने को मिली. गौरतलब है कि इस हत्या ने 2021 में दिल्ली के रोहिणी कोर्ट परिसर हुई हत्याकांड की यादें ताजा कर दी. 2021 में रोहिणी कोर्ट में जिस तरह गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या हुई थी ठीक वैसे ही लखनऊ में संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या की गई.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…