UP: अतीक के करीबी गैंगस्टर ने किया सरेंडर, 40 केस हैं दर्ज

प्रयागराज: सोमवार को माफिया अतीक अहमद के करीबी हिस्ट्रीशीटर अनीस ने अचानक कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अनीस को कोर्ट भेज दिया है. उतरांव थाने में हत्या समेत अनीस के खिलाफ 3 दर्जन से अधिक मुक़दमे दर्ज़ हैं. मारा गया अतीक बता दें, गैंगस्टर अतीक के ख़ास गुर्गे […]

Advertisement
UP: अतीक के करीबी गैंगस्टर ने किया सरेंडर, 40 केस हैं दर्ज

Riya Kumari

  • June 19, 2023 11:14 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

प्रयागराज: सोमवार को माफिया अतीक अहमद के करीबी हिस्ट्रीशीटर अनीस ने अचानक कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अनीस को कोर्ट भेज दिया है. उतरांव थाने में हत्या समेत अनीस के खिलाफ 3 दर्जन से अधिक मुक़दमे दर्ज़ हैं.

मारा गया अतीक

बता दें, गैंगस्टर अतीक के ख़ास गुर्गे अनीस को फूलपुर पुलिस ने वांटेड करार दिया था. अब गैंगस्टर केस में उसने खुद को कोर्ट के आगे सरेंडर कर दिया है. गौरतलब है कि 24 फरवरी को इसी साल उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड में उमेश पाल मुख्य गवाह था जिसमें नामजद मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसका भाई था. इसके बाद 15 अप्रैल, 2023 को जब अतीक और अशरफ को मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था तो काल्विन अस्पताल में दोनों की हत्या कर दी गई.

एनकाउंटर में ढेर असद और अन्य गुर्गा

प्रयागराज में काल्विन अस्पताल में हुई इस हत्या का वीडियो भी सामने आया था जिसमें अशरफ मीडिया से बात कर रहा था इसी बीच मीडिया कर्मियों के बीच छिपे हमलावरों ने दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियों से वार कर दिया था. इसके बाद अतीक के बेटे असद और उसके एक गुर्गे को भी एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया था. फिलहाल पुलिस उमेश पाल हत्याकांड में बमबाजी करने वाले गुड्डू मुस्लिम और अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में प्रदेश भर में छापेमारी कर रही है.

 

गुड्डू मुस्लिम का सौतेला बेटा गिरफ्तार

बता दें, गुड्डू मुस्लिम पर पांच लाख का इनाम है जो अभी भी फरार चल रहा है. गुड्डू मुस्लिम के अलावा चांदनी भी फरार है. सीसीटीवी कैमरे में बम बरसते हुए गुड्डू कैद हो गया था जिसके बाद से पुलिस गुड्डू की तलाश में है. कुछ दिनों तक उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के लिए बमबाज गुड्डू मुस्लिम मेरठ में छिपा हुआ था. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे जिसमें वह अख़लाक़ के घर पर पैसों के लिए गया था. उसे फुटेज में अख़लाक़ के घर दाखिल होते हुए और बैग ले जाते हुए देखा गया था. रविवार को पुलिस ने गुड्डू के सौतेले बेटे आबिद को गिरफ्तार किया था. आबिद चनदनी और अब्दुल रहमान का बेटा है लेकिन कई सालों से गुड्डू मुस्लिम चांदनी और उसके बच्चों के साथ रह रहा था.

 

Advertisement