मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में आज यानी 8 जून गुरुवार की सुबह एक तेज रफ्तार बाइक ईंटों से लदी ट्रॉली में सीधे जा टकराई। इस हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।
थाना संतनगर के गोहिया लालगंज कलवारी रोड पर ईंट लदी ट्रॉली में बाइक पर सवार चार लोग पीछे से घुस गए। हादसे में चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस द्वारा सभी को पीएचसी पटेहरा ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया।
घटना में मरने वाले चारों बाइक सवार 18 वर्ष या उससे कम के ही बताए जा रहे हैं। जिनकी पहचान कुछ इस तरह है 15 वर्षीय अंकित मिश्रा पुत्र बद्री प्रसाद जो कि पटेहरा कला क्षेत्र का था, 16 वर्षीय अर्पित पाण्डेय पुत्र राधेश्याम जो कि रामपुर रिक्सा गांव का था, 16 वर्षीय गणेश पुत्र हरिहर यादव जो कि बहरछठ पटेहरा कला क्षेत्र का रहने वाला था और पटेहरा कला का निवासी 18 वर्षीय सुमेश पुत्र रबी पाल। ये चारों युवक एक बारात से अपने घर वापस आरहे थे जब ये हादसा हुआ।
चारों नौजवानों ने बारात में खाना खाया और रात भर आर्केस्ट्रा देखते रहे। गुरुवार की सुबह चारों बाइक से अपने-अपने घर जाने के लिए निकले। बाइक सवार सुबह तक़रीबन 4:00 बजे लालगंज कलवारी मार्ग के गोहिया गांव के पास पहुंचे तो सड़क किनारे एक पंक्चर हुई ईंटों से भरी ट्राली पहले से ही वहां खड़ी थी। जिसमें बाइक सवार तेजी से जा भिड़े।
ये हादसा इतना खतरनाक था कि चारों बाराती गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़े। जब सुबह सड़क से गुजर रहे ग्रामीणों ने चारों बरातियों को लहूलुहान हालत में देखा तो पुलिस को तुरंत घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को पीएससी पटेहरा ले गई जहां डॉक्टर ने चारों बारातियों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर लगते ही परिजन रोते-बिलखते पीएससी पटेहरा पहुंच गए। ट्रैक्टर को थाना संत नगर में खड़ा कर दिया गया है और सभी शवों को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
Manipur Violence : मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, विधायक सहित 100 घरों में लगाई गई आग
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…