यूपीः योगी आदित्यनाथ सरकार पर फूटा किसानों का गुस्सा, लखनऊ में सड़कों पर फेंका कुतलों आलू

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ किसानों का गुस्सा सड़क पर फूट पड़ा है. आलू की कम कीमत मिलने के चलते किसानों ने कुतलों आलू सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यालय, राज भवन और विधानसभा के सामने आलू फेंककर अपना विरोध जताया है

Advertisement
यूपीः योगी आदित्यनाथ सरकार पर फूटा किसानों का गुस्सा, लखनऊ में सड़कों पर फेंका कुतलों आलू

Aanchal Pandey

  • January 6, 2018 11:04 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अरविंद चतुर्वेदीः यूपी में किसानों का सरकार योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गुस्सा सड़क पर फूट पड़ है. शुक्रवार रात से ही किसानों ने कुंतलों आलू सीएम आवास व विधानसभा के सामने सड़कों पर फेंका है. आलू की कम कीमत के चलते आक्रोशित किसान सीएम योगी से 10 रुपये प्रति किलो का भाव मांग रहे हैं. बता दें कि किसानों को मंडियों में अभी 4 रुपये किलो का भाव मिल रहा है. जिसके चलते यूपी के किसानों में सरकार के प्रति नाराजगी है. राज भवन, सीएम आवास के पास आलू फेंके जाने की खबर से प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

सड़को पर कुंतलों आलू बर्बाद हो चुका है वहीं अफसर अपनी साख बचाने के लिए सड़क पर फेंके गए आलू उठवा रहे हैं. आलू की कीमत कम मिलने से किसानों के इस कदम से हड़कंप मच गया है. आलू की कम कीमत मिलने से नाराज किसानों में यूपी की योगी सरकार पर जबरदस्त गुस्सा है. किसानों ने कुंतलों आलू सड़क पर कीमतों का विरोध जताया है. किसानों द्वारा विरोधस्वरूप यूपी की राजधानी की सड़कों पर फेंका गया आलू प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गया है. अफसर अपनी साख बचाने के लिए सड़कों से आलू उठवा रहे हैं.

किसानों ने शुक्रवार रात से ही यूपी की राजधानी की सड़कों पर आलू फेंकना शुरू कर दिए थे लेकिन पुलिस और LIU रात में सोती रही और अब सड़कों पर कुंतलों आलू पड़ा बेकार हो रहा है. किसानों ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के दफ्तर सहित विधानसभा और राज भवन के बाहर आलू फेंक कर आलू की कम कीमतों के चलते सरकार का विरोध जताया है.

.यूपी: सिनेमाघरों में राष्ट्रगान बजने के बाद दिखाना होगा कुंभ मेले का लोगो, योगी सरकार ने जारी किया आदेश

https://youtu.be/GWZTY0ultKY

Tags

Advertisement