UP: ‘प्रदेश के प्रत्येक परिवार की मैपिंग करेंगे’ बोले CM योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार(5 फरवरी) को एक और बड़ी घोषणा कर दी है. उनकी ये योजना प्रदेश के हर नागरिक तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए यह सुनिश्चित करने के लिए लाई जा रही है. दरअसल प्रदेश सरकार अब हर परिवार का एक ख़ास ID यानी पहचान पत्र बनवाने […]

Advertisement
UP: ‘प्रदेश के प्रत्येक परिवार की मैपिंग करेंगे’ बोले CM योगी आदित्यनाथ

Riya Kumari

  • March 5, 2023 7:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार(5 फरवरी) को एक और बड़ी घोषणा कर दी है. उनकी ये योजना प्रदेश के हर नागरिक तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए यह सुनिश्चित करने के लिए लाई जा रही है. दरअसल प्रदेश सरकार अब हर परिवार का एक ख़ास ID यानी पहचान पत्र बनवाने जा रही है. इसकी मदद से सभी परिवारों को नौकरी का समान अवसर दिया जा सकता है और परिवार के लिए योजना लागू की जा सकती है.

इस तरह से होगा फायदा

लखनऊ में रविवार को ‘कौशल महोत्सव’ आयोजित किया गया. इस महोत्सव के समापन समारोह में सीएम योगी ने बड़ा ऐलान किया और कहा कि हम एक फैमिली आईडी कार्ड शुरू करने जा रहे हैं। इस ID कार्ड की मदद से हम प्रदेश के प्रत्येक परिवार की मैपिंग करेंगे। इसमें इस बात की जानकारी होगी कि किस योजना का जनता को लाभ मिला और किसका नहीं मिला। इससे जरूरतमंद परिवार को आवास, शौचालय, बिजली कनेक्शन, रोजगार जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा.

 

सीएम योगी ने आगे कहा कि जब से राष्ट्रीय कौशल मिशन की घोषणा हुई तब से लोगों को लगा कि इससे क्या होगा? आज इसने करोड़ों नौजवानों की भावनाओं को उड़ान, पहचान, मंच इसी योजना ने दी है. ऐसा लगा कि इंडस्ट्री और इंस्टिट्युशन का आपसी समन्वय आज देश के युवा को नए मौके तलाशने का एक अवसर दे रहा है.

इस तरह होगा पंजीकरण

दरअसल इस योजना में उत्तर प्रदेश सरकार ‘एक परिवार एक पहचान’ के जरिए सभी परिवारों का एक लाइव डाटाबेस तैयार करने जा रहे है. इस डाटाबेस का इस्तेमाल राज्य में हर पात्र परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए किया जाएगा. https://familyid.up.gov.in/ के मुताबिक राज्य में फिलहाल 3.6 करोड़ परिवार और 15 करोड़ आधार प्रमाणित राशन कार्ड धारक मौजूद हैं जिनका राशन कार्ड नंबर ही परिवार आईडी माना जाएगा. इस नए प्रमाण पत्र का पंजीकरण पोर्टल का उपयोग कर होगा. आप भी इसकी जांच कर सकते हैं. यह पोर्टल उन परिवारों को 12 अंकों की विशेष परिवार आईडी देता हो जो लोग राशन कार्ड धारक नहीं हैं, यहां वो खुद को और अपने परिवार के सदस्यों को पोर्टल पर जोड़कर आवेदन कर सकते हैं।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement