Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP Etawah Police Karwa Chauth Special Posters: करवा चौथ से पहले इटावा पुलिस ने जारी किया ऐसा पोस्टर, हर कोई कर रहा तारीफ

UP Etawah Police Karwa Chauth Special Posters: करवा चौथ से पहले इटावा पुलिस ने जारी किया ऐसा पोस्टर, हर कोई कर रहा तारीफ

UP Etawah Police Karwa Chauth Special Posters: यूपी में लगातार हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए सूबे की इटावा पुलिस ने लोगों को जागरूक करने का एक अनूठा तरीका निकाला है. दरअसल जिले की ट्रैफिक पुलिस ने करवाचौथ स्पेशल पोस्टर्स पूरे शहर में चस्पा किए हैं. इन पोस्टर्स के जरिए महिलाओं से अपील की गई है कि इस करवाचौथ वे अपने पति से हेलमेट पहनने का वचन लें.

Advertisement
UP Etawah traffic Police spreading message for road saftey rules with Karwa Chauth Special Posters
  • October 23, 2018 5:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

इटावा. उत्तर प्रदेश में हर साल हजारों लोग लापरवाही की वजह से सड़क हादसों में मारे जाते हैं. वहीं करीब 60 हजार लोग इस घटनाओं में विकलांग हो रहे हैं. इस हादसों के शिकार अधिकतर दुपहिया वाहन चालक होते हैं. इन हालातों को देखते हुए यूपी की इटावा पुलिस ने लोगों को ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूक करने के लिए करवाचौथ का सहारा लिया है. दरअसल करवाचौथ आने वाला है, इस दिन महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए उपवास रखती हैं. ऐसे में इटावा पुलिस ने शहर भर में पोस्टर लगाकर महिलाओं से अपील की है.

इटावा पुलिस के पोस्टर पर लिखा है ‘इस करवाचौथ अपने पति को हेलमेट पहनाएं, पति की लंबी उम्र पाएं’. लोगों को जागरूक करते ये पोस्टर्स शहर के कई हिस्सों में लगे हुए हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस की ओर से करवाचौथ के मौके पर महिलाओं से अपील की हर जगह तारीफ की जा रही है. विभाग का इस मामले में कहना है कि पुलिस ने अक्सर चेंकिग अभियान चलाती है लेकिन उसके बावजूद टू व्हीलर चालकों में हेलमेट पहनने के प्रति जागरूकता नहीं बढ़ पाई है. सख्ती के बाद भी लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं.

ट्रैफिक इंचार्ज विकास अन्नी ने इस अनूठी पहल की योजना बनवाकर शहरभर में करीब 1 हजार से ज्यादा पोस्टर लगवा दिए. ट्रैफिक इंचार्ज का मानना है कि सड़क दुर्घटना में सिर्फ एक मौत नहीं बल्कि पूरा परिवार तबाह हो जाता है. उनका मानना है कि करवाचौथ विशेष इस अपील से शायद लोगों में जागरूकता बढ़ जाए. वहीं एसएसपी अशोक कुमार का कहना है कि चाहे त्योहार का ही सहारा क्यों ना हो लेकिन लोगों को जागरूक तो होना चाहिए. उन्होंने कहा कि महिलाओं से इस बार करवाचौथ पर अपील की गई वे पति से हेलमेट पहनने का वचन लें.

No Baraat Outside Farmhouse in Delhi: दिल्ली में सड़क पर नहीं निकलेगी बारात, बग्घी पर नहीं आएगा दूल्हा

Karva Chauth 2018 Gift For Wife: करवा चौथ पर पत्नी को दें ये गिफ्ट्स, इन सरप्राइज से महिलाएं हो जाएंगी खुश

Tags

Advertisement