UP Electricity Rate: यूपी वालों के लिए बड़ी राहत, नहीं बढ़ेंगी बिजली की दरें

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की जनता के लिए राहत भरी खबर है जहां यूपी में बिजली के दाम अब नहीं बढ़ने वाले हैं. उत्तर प्रदेश विद्युत निगम लिमिटेड यानी UPPCL के प्रस्ताव को उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा ख़ारिज कर दिया गया है. अब उत्तर प्रदेश में बिजली की दरें यथावत रहने वाली हैं.

 

खामियों को लेकर कहा गया ये

एक बयान में उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने कहा है कि फिलहाल बिजली की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी. इसकी जगह आयोग ये सुनिश्चित करेगा कि बिलिंग, कलेक्शन और प्रदर्शन से जुड़ीं अन्य खामियों को समय रहते ही दूर कर लिया जाएगा. ताकि अच्छे ग्राहकों को बड़ी गड़बड़ियों के कारण अधिक नुकसान या भुगतान करने की जरूरत ना पड़े. इस दौरान स्मार्ट मीटर के लिए आयोग की ओर से कोई पैसा इन डिस्कॉम को देने की बात नहीं कही गई है. इसलिए स्मार्ट मीटर से जुड़ी जिम्मेदारियों का वहां उन्हें स्वयं करना होगा.

नियामक आयोग ने लिया फैसला

यूपी उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष अवदेश वर्मा ने बताया है कि नियामक आयोग ने फैसला लिया है कि अब सामान्य उपभोगता की श्रेणी में बिजली कर्मी भी आएंगे।ऐसे में बिजली दरों में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है जिससे ग्रेटर नोएडा के उपभोक्ताओं को राहत है.

वार्षिक समीक्षा के दौरान आयोग ने बिजली दरों को लेकर आपत्तियों, सुझाव और टिप्पणियों को संज्ञान में लिया है. इस दौरान उन सुझावों को भी ध्यान में रखा गया जो राज्य सलाहकारी समिति ने दिए थे. इस दौरान 11.75 बिलियन यूनिट खरीदी गई जिसका मूल्य 64,930 करोड़ रुपये के आस पास था. बिजली निगमों ने इस दौरान 19.80 फीसदी के पॉवर लॉस का भी ज़िक्र किया है जो केवल 11.08 फीसदी ही मान्य है. पहले ही डिस्कॉम को 2928 करोड़ रुपये की सब्सिडी भेजी जा चुकी है.

 

यूनिट वर्तमान रेट (घरेलू, शहरी) नई बिजली दर यूनिट नई दर (घरेलू, शहरी)
0-100 रू0 5.50 प्रति यूनिट 0-100 रू0 5.50 प्रति यूनिट
101-150 रू0 5.50 प्रति यूनिट 101-150 रू0 5.50 प्रति यूनिट
151-300 रू0 6.00 प्रति यूनिट 151-300 रू0 6.00 प्रति यूनिट
300 के ऊपर रू0 6.50 प्रति यूनिट 300 के ऊपर रू0 6.50 प्रति यूनिट
घरेलू बी0पी0एल0 रू0 3.00 (100 यूनिट तक) घरेलू बी0पी0एल0 रू0 3.00 (100 यूनिट तक)

New Parliament: जानिए नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर क्या कहता है भारत का संविधान

Tags

Bijli CheckingBijli ChoriBijli Ka BillBijli Ratecampaign against power theftcm yogi adityanathcommercial consumersdomestic consumersElectricityElectricity Billelectricity bill Power billelectricity billselectricity priceselectricity rateelectricity rate in upelectricity rate per unit in upelectricity rate per unit upelectricity rate slab changeselectricity rateselectricity rates in upelectricity rates will not increasenew electricity ratesPower Ratepower Tariffrural electricity rate 2023State Electricity Regulatory Commissionup electricity rateup electricity rate newsup electricity rate slabsUP Electricity Rate: Big relief for the people of UPup electricity unit rateUP Latest Newsup new electricity rate 2023up newsUP news in HindiUPERCUPPCLuppcl electricity rate per unituppcl electricity unit rateuttar pradeshYogi Adityanathपावर टैरिफबिजली दरेंबिजली बिलयूपी इलेक्ट्रिसिटी रेटयूपी न्यूजयूपी में बिजली का रेटयूपी में बिजली की दरें क्या हैंलेटेस्ट न्यूज
विज्ञापन