Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP Elections Result 2022: चुनाव जीतते ही भाजपा विधायक ने मांस की दूकान बंद करने की दी चेतावनी

UP Elections Result 2022: चुनाव जीतते ही भाजपा विधायक ने मांस की दूकान बंद करने की दी चेतावनी

UP Elections Result 2022: ग़ाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर से प्रदेश में सरकार (UP Elections Result 2022) बनाने जा रही है. भारतीय जनता पार्टी ने लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा सीटों से समाजवादी पार्टी को मात दी है. इस बीच गाजियाबाद के लोनी से दोबारा […]

Advertisement
UP Elections Result 2022: चुनाव जीतते ही भाजपा विधायक ने मांस की दूकान बंद करने की दी चेतावनी
  • March 12, 2022 4:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

UP Elections Result 2022:

ग़ाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर से प्रदेश में सरकार (UP Elections Result 2022) बनाने जा रही है. भारतीय जनता पार्टी ने लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा सीटों से समाजवादी पार्टी को मात दी है. इस बीच गाजियाबाद के लोनी से दोबारा विधायक चुने गए नंदकिशोर गुर्जर अपने बयानों को लेकर विवादों में घिर गए हैं. इस बार उन्होंने अधिकारियों को ही चेतावनी दे डाली है, उन्होंने कहा कि लोनी के अधिकारी कान खोल कर सुन और समझ लें, एक भी मांस की दुकान इलाके में नहीं दिखनी चाहिए. लोनी में राम राज चाहिए, इसलिए दूध-घी खाओ और दंड बैठक करो, ये मांस यहाँ नहीं चलेगा.

चुनाव प्रचार के दौरान भी बयानों को लेकर आए थे सुर्ख़ियों में

इससे पहले भी चुनाव प्रचार के दौरान नंदकिशोर गुर्जर अपने बयानों के चलते सुर्ख़ियों में घिर चुके हैं, जनवरी में उन्होंने लोनी के बहेता हाजीपुर गांव में चुनावी अभियान के दौरान कहा था कि जो लोग भी अली का नाम लेते हैं उन्हें पाकिस्तान ही चले जाना चाहिए. इतना ही नहीं, उन्होंने एक चौंकाने वाला दावा किया कि समाजवादी पार्टी के आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के साथ संबंध हैं.

अली का नाम लेने वालों को लोनी छोड़ना होगा- नंदकिशोर गुर्जर

गुर्जर ने कहा था कि, “अली का नाम लेने वालों को लोनी छोड़ना होगा… इस चुनाव के बाद लोनी में सिर्फ और सिर्फ रामराज्य होगा.” उन्होंने आगे ये भी दावा किया था कि समाजवादी पार्टी एक “पाकिस्तानी पार्टी” है. जब उनके इस बयान के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें अपने बयान पर कोई भी पछतावा नहीं है.

https://youtu.be/JXX1VKpylzY

यह भी पढ़ें:

Election 2022: तीन राज्यों में बीजेपी के सीएम लगभग तय, उत्तराखंड को लेकर संशय बरकरार

Advertisement