UP Elections: AAP ने उत्तर प्रदेश में रद्द की अपनी चुनावी रैलियां

UP Elections: उत्तर प्रदेश. UP Elections: उत्तर प्रदेश में चुनावी गर्मी अपने खुमार पर है. इसी क्रम में प्रदेश में अब पाबंदियों का दौर भी शुरू हो गया है. इसी क्रम में अब प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने अपनी चुनावी रैलियां और जनसभाएं स्थगित कर दी है. […]

Advertisement
UP Elections: AAP ने उत्तर प्रदेश में रद्द की अपनी चुनावी रैलियां

Aanchal Pandey

  • January 6, 2022 2:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

UP Elections:

उत्तर प्रदेश. UP Elections: उत्तर प्रदेश में चुनावी गर्मी अपने खुमार पर है. इसी क्रम में प्रदेश में अब पाबंदियों का दौर भी शुरू हो गया है. इसी क्रम में अब प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने अपनी चुनावी रैलियां और जनसभाएं स्थगित कर दी है.

कांग्रेस ने भी रद्द की रैलियां

कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए कांग्रेस ने भी उत्तर प्रदेश में चुनावी रैलियां और सभाएं स्थगित कर दी है. इसी क्रम में अब कांग्रेस का बाद आम आदमी पार्टी ने भी प्रदेश में अपनी चुनावी रैली और सभाएं स्थगित कर दी हैं. गौरतलब है, इससे पहले कांग्रेस के एक मैराथन में भगदड़ मचने से कुछ बच्चियां घायल हो गई थी, जिसके बाद कांग्रेस ने रैलियों को स्थगित करने का फैसला लिया है.

उत्तर प्रदेश में लगाईं गई ये पाबंदियां

ग्रेप के तहत अब राज्य में शादी समारोह के दौरान एक समय में सिर्फ 100 लोगों के ही आने की अनुमति होगी.

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है, जो रात 10 बजे से सुबह 06 तक लागू रहेगा.

खुली जगह पर किसी भी समारोह में ग्राउंड की कुल क्षमता के 50 फीसदी लोगों के ही आने की अनुमति होगी.

राज्य में स्वीमिंग पुल, वाटर पार्क और जिम पूरी तरह बंद रहेंगे.

सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों, स्मारक, धार्मिक स्थलों, होटल-रेस्त्रां में बिना स्क्रीनिंग/सैनिटाइजेशन के किसी को अंदर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

GRAP के तहत लगाई गई पाबंदियां

ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान ( GRAP ) के तहत राज्य में 1000 एक्टिव केस होने पर जिलों में प्रतिबंध लगा दिए जाएंगे. इसके तहत सिनेमाहॉल, बैंक्वेट हॉल, रेस्तरां व सार्वजनिक स्थल 50% क्षमता के साथ ही संचालित होंगे.

 

यह भी पढ़ें:

India Corona Update : दोगुने रफ्तार से बढ़ रहा कोरोना, एक दिन में 90,000 से अधिक नये केस

Advertisement