UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश, UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले तमाम राजनितिक दल लगातार जनता के करीब आने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में प्रदेश में जोरों से चुनावी कैंपेन है. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे […]
उत्तर प्रदेश, UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले तमाम राजनितिक दल लगातार जनता के करीब आने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में प्रदेश में जोरों से चुनावी कैंपेन है. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे कहते नज़र आ रहे हैं कि ये गर्मी जो अभी कैराना में और मुजफ्फरनगर में कुछ जगह दिखाई दे रही है न मैं मई और जून की गर्मी में भी ‘शिमला’ बना देता हूँ.
जहाँ एक और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के चलते नेताओं का आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बीते दिन बुलंदशहर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कहा, प्रदेश में लगातार विकास की बयार चल रही है इसके साथ ही विकास कार्य को लेकर हमारी सरकार को इस चुनाव में जनता का आशीर्वाद मिलने वाला है. इसके बाद उन्होंने कहा कि ये गर्मी जो अभी कैराना में और मुजफ्फरनगर में कुछ जगह दिखाई दे रही है न मैं मई और जून की गर्मी में भी ‘शिमला’ बना देता हूँ.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बीते दिन बुलंदशहर में अपने चुनावी सम्बोधन में अपनी पार्टी का व्याख्यान करते हुए कहा कि प्रदेश में जेवर एयरपोर्ट नोएडा की फिल्म सिटी अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर तथा मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेसवे चालू होने पर प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे. वहीं आज प्रदेश में अपराधी गले में पट्टा डाल कर थाने पहुंचकर जीवन की भीख मांग रहा है. हमारी सरकार ने लगातार प्रदेश से अपराध का सफाया किया है.