Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दो बहनों के बीच फंसे CM योगी को महिला विधायक ने खूब सुनाया, पूछा दूसरों के घोटालों पर छाती पीटते हैं…

दो बहनों के बीच फंसे CM योगी को महिला विधायक ने खूब सुनाया, पूछा दूसरों के घोटालों पर छाती पीटते हैं…

अपना दल कमेरावादी की नेत्री पल्लवी पटेल को मंगलवार को भी यूपी विधानसभा में बोलने का मौका नहीं मिला जिसकों लेकर वह भड़क गईं. इसके बाद उन्होंने स्पीकर सतीश महाना और सीएम योगी दोनों को खूब सुनाया. जानिए दो बहनों की लड़ाई में कैसे योगी सरकार घिर आई?

Advertisement
दो बहनों के बीच फंसे CM योगी को महिला विधायक ने खूब सुनाया, पूछा दूसरों के घोटालों पर छाती पीटते हैं…
  • December 17, 2024 8:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 hours ago

लखनऊ/नई दिल्ली. यूपी में दो बहनों के बीच चल रही लड़ाई और जीजा के कथित घोटाले को लेकर योगी सरकार पल्लवी पटेल के निशाने पर आ गई और स्पीकर सतीश महाना को भी खूब खरी खोटी सुनाई. पल्लवी पटेल ने सीएम योगी से कहा कि पिछली सरकारों के कथित घोटालों पर तो छाती पीटते हैं लेकिन जब अपनी सरकार में घोटाले की बात आई तो मौन साधे बैठे हैं.

पल्लवी ने पूछा योगी भ्रष्टाचार पर मौन क्यों

पल्लवी पटेल को आज भी यूपी विधानसभा में बोलने का मौका नहीं मिला, कल आधी रात सरकार की तरफ से किये गये वायदे के मुताबिक जब उन्होंने बोलने की कोशिश की तो स्पीकर सतीश महाना ने चुप करा दिया. फिर क्या, वह आग बबूला हो गईं और स्पीकर पर सीधे हमला बोला और कहा कि वह भाजपा एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं.पल्लवी पटेल इतने पर ही नहीं रुकीं, सीएम योगी को भी लपेट लिया. उन्होंने कहा कि दूसरी सरकारों में हुए घोटालों को लेकर छाती पीटते हैं और अपनी सरकार में हुई रिश्वतखोरी पर मौन साधे बैठे हैं.

पल्लवी पटेल स्पीकर पर आग बबूला

पल्लवी ने विधानसभा से बाहर आकर मीडिया से बातचीत में कहा कि कल मैंने पॉलिटेक्निक कॉलेजों में विभागध्यक्षों कि नियुक्तियों में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने की कोशिश की. जब स्पीकर ने नहीं बोलने दिया तो धरने पर बैठ गईं. आधी रात को संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना व प्रमुख सचिव ने आश्वासन दिया कि आज बोलने का मौका मिलेगा लेकिन आज भी उन्हें नहीं बोलने दिया गया.

पल्लवी-अनुप्रिया में विरासत की जंग

दरअसल सपा के सिंबल पर सिराथू से जीतीं अपना दल कमेरावादी की नेता व सपा विधायक पल्लवी पटेल अपने बहनोई आशीष पटेल द्वारा पॉलिटेक्निक में 250 विभागध्यक्षों की नियुक्ति में रिश्वतखोरी पर सवाल पूछना चाहती हैं लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा है. इसको लेकर कल रात भर ड्रामा चला, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने यह कहकर पल्लवी को धरने से उठाया था.

बहनोई आशीष पटेल दे रहे चुनौती

पल्लवी पटेल सिराथू से केशव मौर्य को हराकर विधानसभा पहुंचीं हैं. सीएम योगी से उनकी नजदीकी बताई जाती है और केशव मौर्य से दूरी लेकिन आज जो कुछ भी हुआ उसके बाद वह सीएम योगी पर भी भड़की हुई हैं. उन्होंने जब बोलना शुरू किया तो स्पीकर से लेकर सीएम तक सबको लपेट लिया.आशीष पटेल प्राविधिक शिक्षा मंत्री हैं जो रिश्ते में उनके सगे बहनोई हैं. वह उनकी बड़ी बहन अनुप्रिया पटेल के पति हैं.

पिता सोने लाल पटेल की राजनीतिक विरासत को लेकर दोनों बहनों में जंग चल रही है. बड़ी बहन अनुप्रिया पटेल एनडीए के साथ हैं और केंद्र में मंत्री हैं जबकि उनके पति आशीष पटेल यूपी में मंत्री हैं. पल्लवी भी कहने को सपा के साथ हैं लेकिन अखिलेश यादव से उनकी दूरी चल रही है इसलिए सपा उनका साथ नहीं दे रही है जबकि बहनोई आशीष पटेल चुनौती दे रहे हैं कि उनका भ्रष्टाचार साबित कीजिए, वह इस्तीफा दे देंगे.

Read Also-

दो बहनों के बीच फंसे योगी, आधी रात में दौड़ाया मंत्री, कहीं खेल न हो जाए!

Advertisement