नई दिल्ली. यूपी विधानसभा के चालू सत्र में एक से बढ़कर एक नजारे पेश आ रहे हैं. सपा के धाकड़ विधायक हैं ओम प्रकाश सिंह बिजली विभाग के निजीकरण और कार्य प्रणाली पर सवाल उठा रहे थे. सरकार निजीकरण पर अडिग है लेकिन साथ में यह भी कह रही है कि किसी की नौकरी नहीं जाएगी. सपा इस मुद्दे पर बहस कराना चाहती थी लेकिन बात नहीं बनीं. इसी दौरान ओम प्रकाश सिंह ने संबंधित मंत्री ए के शर्मा पर तंज कस दिया. शर्मा जी मऊ के रहने वाले हैं और बड़े नौकरशाह रहे हैं. उन्होंने पीएम मोदी के साथ काम किया है इसलिए उन्हें पीएम का नजदीकी माना जाता है. चूंकि दिल्ली से भेजे गये हैं इसलिए कहा जाता है कि वह सीएम योगी को बिल्कुल नहीं सुहाते हैं.
सपा विधायक ने मंत्री एके शर्मा को घेरा
इन्हीं संबंधों को लेकर सात बार के विधायक-सांसद ओम प्रकाश सिंह ने वार किया. उन्होंने कहा कि वह दो साल से अपने क्षेत्र के जेई को ढूंढ रहे हैं लेकिन वह मिल नहीं रहा है. मंत्री जी को जब भी मौका मिलता है, वह या तो दिल्ली भाग जाते हैं या मऊ पहुंच जाते हैं. इसके अलावा भी दिल्ली-लखनऊ के समीकरणों को जोड़कर बहुत कुछ कहा. जिस समय सपा के वरिष्ठ नेता बोल रहे थे, सीएम योगी और मंत्री ए के शर्मा दोनों सदन में मौजूद थे.
एके शर्मा बोले विधायक जी मंथऱा मत बनिए
जब मंत्री जी के जवाब देने का समय आया उन्होंने एक कुशल राजनेता की तरह तंज का जवाब तंज में दिया और कहा कि विधायक जी ने कहा कि वह पीते नहीं है, बेशक वह ऐसा न करते हों लेकिन नशे में रहते हैं. साथ में हास्य विनोद का पुट डालते हुए यह भी कह दिया कि गाजीपुर में नशे की पारंपरिक खेती होती है. उनका इशारा गाजीपुर में होने वाली अफीम की खेती की तरफ था. उन्होंने कहा कि वह जो कुछ भी करते हैं सीएम योगी आदित्यनाथ के आशीर्वाद और निर्देशन में करते हैं.
ए के शर्मा ने कहा रिकार्ड निकलवाकर देख लीजिए वह दिल्ली की यात्रा बहुत कम करते हैं. एके शर्मा ने फिर पीएम मोदी और सीएम योगी को जोड़ा और कहा कि विधायक जी आप मंथरा वाला काम मत कीजिए. जहां तक काम की बात है आप के समय में बिजली आती थी तो खबर बनती थी और अब बिजली जाने पर खबर बनती है. यही दोनों शासन का अंतर है. जिस समय वार-पलटवार का यह खेल चल रहा था सदन में मौजूद सीएम योगी मुस्करा रहे थे.
Read Also-
लेकिन मोबिक्विक सिस्टम्स के शेयरों में तेजी यहीं नहीं रुकी, इसके बाद भी शेयरों में…
एनएसई पर विशाल मेगा मार्ट के शेयर 104 रुपये पर सूचीबद्ध हुए हैं, जो 33.33…
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर सुनवाई की जिसमें मांग…
टेलीविजन के मशहूर अभिनेता और 'शक्तिमान' के नाम से पॉपुलर मुकेश खन्ना एक बार फिर…
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. इस दौरान स्टीव स्मिथ और ट्रैविस…
एनसीपी (सपा) प्रमुख और राज्यसभा सांसद शरद पवार ने बुधवार को दिल्ली में पीएम मोदी…