लखनऊ/नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की यूपी इकाई ने ढाई महीने के लंबे अंतराल के बाद आखिरकार रविवार को 70 नए जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है। हालांकि पार्टी ने गुटबाजी, विरोध और नेताओं के दबाव की वजह से अभी तक 28 जिलों की सूची नहीं जारी की है।
नए चेहरों को मिली तरजीह
70 जिला अध्यक्षों वाली बीजेपी की इस लिस्ट में नए चेहरों को ज्यादा तरजीह दी गई है। 70 में से 44 जिला अध्यक्ष नए हैं। वहीं, 26 जिलाध्यक्षों को दोबारा मौका दिया गया है। महिलाओं की बात करें तो इस लिस्ट में सिर्फ 5 महिलाएं शामिल हैं।
देखें पूरी लिस्ट-
BJP List
BJP List
BJP List
BJP List