लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर आज मतदान हुआ. वहीं सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई, जो शाम 5 बजे तक चली. यूपी की नौ सीटों की बात करें तो इसमें गाजियाबाद, मीरापुर, कटेहरी, मझवां, सीसामऊ, फूलपुर करहल, खैर और कुन्दरकी शामिल हैं। इन 9 सीटों पर कुल 90 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है. वहीं, चुनाव के दिन नौ में से चार सीटों पर काफी बवाल हुआ. कहीं पथराव, कहीं हत्या, कहीं बुर्का तो कहीं फर्जी वोटिंग की खबरें आईं।
करहट सीट से वोटिंग के दौरान एक दलित लड़की की हत्या की खबर सामने आई। लड़की के पिता के मुताबिक उनकी बेटी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई. हालांकि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उसने बीजेपी को वोट देने की बात कही थी. लड़की के पिता ने सपा नेता पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. बच्ची का शव नग्न अवस्था में मिला. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.करहट सीट के बाद मीरापुर में पथराव की खबर सामने आई, जहां बस स्टैंड पर खड़े पुलिसकर्मियों पर छत से पथराव किया गया. इस पथराव में थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. मीरापुर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है।
वहीं कुंदरकी सीट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान पुलिस का विरोध कर रहे हैं क्योंकि वे मतदान केंद्र पर वोट देने आ रहे मतदाताओं की आईडी चेक कर रहे हैं. इसके अलावा सीसामऊ सीट पर भी भारी हंगामा देखने को मिला, जहां पुलिस पर मुस्लिम महिलाओं का नकाब उतरवाकर उनकी पहचान उजागर करने का आरोप लगा है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलिस प्रशासन पर इस तरह मतदान में खलल डालने का आरोप लगाया है. आपको बता दें कि यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: सेक्स रैकेट का हुआ खुलासा, आपत्तिजनक हालत में पकड़ाए लड़कियां-लड़के, पुलिस के उड़े होश
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार दिलजीत दोसांझ और सिंगर एपी ढिल्लों की इंस्टग्राम पर…
मध्य प्रदेश के रीवा में पूर्वा झरने के पास एक 'गुफा' के अंदर संबंध बनाते…
सपा विधायक सुरेश यादव ने एक विवादित बयान देते हुए भाजपा सरकार को "हिंदू आतंकवादी…
महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपने रांची स्थित आवास को लेकर विवादों में घिर गए…
जर्मन अधिकारियों ने शुरू में कहा था कि वह व्यक्ति इस्लामवादी नहीं है. आंतरिक मंत्री…
पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है. बता…