Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महाकुंभ में बम विस्फोट की धमकी, संदिग्ध रूसी नागरिक गिरफ्तार, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

महाकुंभ में बम विस्फोट की धमकी, संदिग्ध रूसी नागरिक गिरफ्तार, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

आतंकी हमले की धमकी को लेकर मेला क्षेत्र स्थित कोतवाली थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस के साथ साइबर सेल की टीम भी लगाई गई है। पुलिस उसके आईपी एड्रेस को खंगालने में जुटी है और एक रूसी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
Maha Kumbh
  • January 2, 2025 4:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

लखनऊ : उत्तर पदेश के प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में आतंकी वारदात की धमकी देने वाले इंस्टाग्राम व एक्स यूजर के खिलाफ मेला पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर लिया है। वहीं, तलाशी अभियान के दौरान एक रूसी नागरिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है जिसका वीजा एक्सपायर मिला है. फिलहाल पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे इमीग्रेशन ब्यूरो दिल्ली को सौंप दिया है।

पोस्ट हुई डिलीट

आतंकी हमले की धमकी को लेकर मेला क्षेत्र स्थित कोतवाली थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस के साथ साइबर सेल की टीम भी लगाई गई है। पुलिस उसके आईपी एड्रेस को खंगालने में जुटी है। इसमें आईटी एक्ट के साथ अन्य धाराएं लगाई गई हैं। उधर, आरोपी इंस्टाग्राम यूजर ने भी अपने अकाउंट से महाकुंभ को लेकर धमकी से जुड़ी पोस्ट डिलीट कर दी है।

1000 लोगों को मारने की धमकी

आरोपी ने धमकी दी है कि 13 जनवरी को धार्मिक समागम के दौरान विस्फोट करके कम से कम एक हजार लोगों को मार दिया जाएगा। इस खबर के बाद मेले के अंदर पुलिस पूरी तरह सक्रिय हो गई है और मेला क्षेत्र में जगह-जगह चेकिंग अभियान भी चल रहा है। पुलिस मेला क्षेत्र में प्रवेश करने वाले वाहनों और जरूरी दस्तावेजों की जांच कर रही है।

 

रूसी नागरिक को पकड़ा

महाकुंभ मेले में एक रूसी युवक अवैध रूप से रह रहा था। पुलिस ने अभियान चलाया तो रूसी नागरिक भी पकड़ा गया। वीजा समाप्त होने के बाद भी वह मेले में रुका था। उसने सेक्टर नंबर-15 स्थित श्रद्धालुओं के शिविर में अपना ठिकाना बना रखा था। मेला पुलिस ने पूछताछ के बाद अब उसे इमिग्रेशन ब्यूरो दिल्ली के हवाले कर दिया है। मेला क्षेत्र में संदिग्ध नजर आने पर पुलिस कर्मियों ने उससे पूछताछ की तो वह घबराने लगा।

बात की सूचना मिलने पर स्थानीय खुफिया एजेंसी के अधिकारी भी पहुंचे और उससे पूछताछ की। पूछताछ में रूसी नागरिक ने अपना नाम आंद्रे पोफकोव और खुद को रूसी नागरिक बताया। दस्तावेजों की जांच में पता चला कि वीजा सितंबर माह में ही समाप्त हो चुका था। वह पिछले 15 दिनों से मेले के सेक्टर नंबर-15 में रह रहा था।

 

यह भी पढ़ें :-

दरगाह पर चादर चढ़ाने को लेकर हिंदू हुए खफा, भगवा ने ही की बगावत, वजह जानकर दंग रह जाएंगे

योगी-मोदी, राहुल या प्रियंका किसे ज्यादा पसंद करती हैं जनता, जाने यहां खुशनसीब का नाम

 

Advertisement