• होम
  • राज्य
  • पति को कॉफी में ही मिलाकर दे दिया जहर, दो साल पहले हुई थी शादी… खुला अवैंध संबंधों के राज

पति को कॉफी में ही मिलाकर दे दिया जहर, दो साल पहले हुई थी शादी… खुला अवैंध संबंधों के राज

26 वर्षीय अनुज शर्मा को उनकी पत्नी पिंकी शर्मा उर्फ सना ने कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया. इस घटना के बाद अनुज की हालत गंभीर बनी हुई है और वह मेरठ के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.

Wife Poisoned Husband Coffee
inkhbar News
  • March 28, 2025 9:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

Wife Poisoned Husband Coffee: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक सनसनीखेज घटना ने रिश्तों की पवित्रता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यहां 26 वर्षीय अनुज शर्मा को उनकी पत्नी पिंकी शर्मा उर्फ सना ने कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया. इस घटना के बाद अनुज की हालत गंभीर बनी हुई है और वह मेरठ के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. पुलिस जांच में सामने आई कहानी ने इस मामले को और भी चौंकाने वाला बना दिया है.

शादी के दो साल बाद खुला राज

अनुज और पिंकी की शादी दो साल पहले गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में हुई थी. शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के बीच तनाव शुरू हो गया था. अनुज की बहन मीनाक्षी शर्मा ने बताया, ‘अनुज को शक था कि पिंकी का चाल-चलन ठीक नहीं है. उसने कई बार पिंकी को मोबाइल पर किसी से बात करते पकड़ा था.’ एक दिन जब अनुज ने पिंकी का फोन छीना, तो उसे कुछ ऐसे मैसेज और तस्वीरें मिलीं. जिन्होंने उसके शक को पक्का कर दिया.

अवैध संबंधों का जाल

पुलिस जांच में पता चला कि पिंकी का शादी से पहले अपने एक रिश्तेदार से प्रेम संबंध था. जिसे वह शादी के बाद भी जारी रखे हुए थी. अनुज की कजिन बहन पूनम शर्मा ने खुलासा किया, ‘पिंकी अपने भांजे के साथ मनाली घूमने गई थी और वहां की तस्वीरें भी सामने आई हैं.’ परिवार का आरोप है कि अनुज इस रिश्ते का विरोध करता था. जिसके चलते पिंकी ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची.

जहरीली कॉफी की साजिश

25 मार्च की शाम को अनुज ऑफिस से घर लौटा और उसने पिंकी से कॉफी मांगी. पिंकी ने मौके का फायदा उठाते हुए कॉफी में जहरीला पदार्थ मिला दिया. कॉफी पीते ही अनुज की तबीयत बिगड़ गई. उसे उल्टियां शुरू हो गईं और वह बेहोश हो गया. परिजनों ने उसे तुरंत मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में रखा है.

पुलिस जांच और कानूनी कार्रवाई

अनुज की बहन मीनाक्षी ने पिंकी के खिलाफ खतौली कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. सीओ राम आशीष यादव ने बताया, ‘मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पिंकी पर हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया गया है.’ पुलिस ने पिंकी और उसके कथित प्रेमी के फोन रिकॉर्ड्स की जांच शुरू कर दी है ताकि इस साजिश की पूरी सच्चाई सामने आ सके.

रिश्तों पर उठते सवाल

यह घटना मुजफ्फरनगर के भंगेला गांव की है लेकिन इसने पूरे समाज में हलचल मचा दी है. पिंकी की इस करतूत ने न केवल एक परिवार को तोड़ा बल्कि पति-पत्नी के रिश्ते की नींव पर भी सवाल उठाए हैं. अब सबकी नजर इस बात पर है कि अनुज की जान बचती है या नहीं और पिंकी को इस अपराध की क्या सजा मिलती है.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के बलूचिस्तान में फिर शुरू हुआ खूनी खेल, दो अलग-अलग आतंकी हमलों में 8 लोगों की मौत, 17 घायल